अबतक नही हो पाया भुगतान
कोतमा। धान खरीदी में कुप्रबंधन का कामियाजा किसान आज तक भुगत रहे है,हजारो
क्विटल धान के बर्बाद होने की आशंका है बेमौसम बारिस से भी धान खराब होने की आशंका
बनी हुई है। किसो मे अनुसार परिवहन एवं भण्डारण में लापरवाही तो पहले ही दिन से
शुरू हो गई थी यही कारण है कि खरीदी की तिथि समाप्त हुए 13 दिन बीत
चुके है लेकिन अभी भी किसानो की उपज खुले आसमान के नीचे पड़ी है। लापरवाही का
परिणाम है कि शेष बची धान रखने के लिए गोदाम और कैब तालासे जा रहे है धान का
परिवहन भण्डारण नही होने से केशवाही रोड स्थित मलगा के किसानो की धान खरीदी का
केन्द्र सहकारी समिति कोतमा मे बनाया गया था जहां धान खरीदी की तिथि समाप्त होने
के बाद भी लगभग 22 हजार धान की बोरियों एव देवगंवा खरीदी केन्द्र मे लगभग 1
लाख
धान की बोरियां खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। जबकि लगभग 4 करोड़ रूपये
का भुगतान किसानो का नही हो पाया जबकि कोतमा मे लगभग तीन करोड़ रूपये का भुगतान
होना बाकी है। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कोतमा मे मवेशी बाजार स्थित विपणन के
गोदाम मे धान का भण्डारण करवाया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें