https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की प्रगति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए दी चेतावनी

1 सप्ताह में परिलक्षित होना चाहिए सुधार
अनूपपुर सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए,समस्त विभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह में युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं। उन्होने आशानुरूप परिणाम प्राप्त न होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कहीं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राजस्व विभाग द्वारा 5 वर्ष से अधिक समय के समस्त प्रकरणों के निराकरण पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त करते हुए अगली कड़ी में 2 से 5 वर्ष के बीच लम्बित प्रकरणों को शत प्रतिशत निराकृत करने को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 2 से 5 वर्ष की अवधि के लगभग 175 प्रकरण वर्तमान में लम्बित हैं। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनगणना के कार्यों एवं आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होने समस्त विभागीय अधिकारियों को सम्बंधित जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समितियों में मनोनीत सदस्यों के पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समक्ष स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। 23 से 28 फरवरी के मध्य अनूपपुर में आयोजित होने वाली वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा की एवं सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मदद योजनांतर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता की पूँछतांछ की गई,अधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध होने की जानकारी दी।

राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...