अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मप्र
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 8 फरवरी
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डॉ.सुभाष
कुमार जैन के मार्गदर्शन में नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय अनूपपुर तथा
तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में किया जा रहा है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी,जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों
के निराकरण के लिए जिला न्यायालय अनूपपुर में 6, तहसील कोतमा
में 4
एवं तहसील राजेन्द्रग्राम में 3 खण्डपीठों का गठन किया गया है। इसमे अनूपपुर,
कोतमा
एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल,
विविध,
मोटर
दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, धारा 138 एनआई एक्ट
एवं नगर पालिका/नगर परिषद, बैंकों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का
निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें