https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

पत्नी से विवाद पर पति ने कुल्हाड़ी मार कर की हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर नगरपंचायत जैतहरी के वार्र्ड क्रमांक 13 में 31 जनवरी की सुबह आठ बजे के आसपास किसी विवाद को लेकर 32 वर्षीय पति छोटेलाल बैगा ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय दुवशियाबाई बैगा के सिर व गर्दन पर लगातार कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मृतिका के पिता बहोरी लाल बैगा ने जैतहरी थाने में दी। सूचना मिलते ही थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मणिराज सिंह, आरक्षक रविशंकर गुप्ता,100 डॉयल पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि दुवशिया बाई बैगा एक माह पूर्व आपने मायके आई थी, जहां दो दिन पूर्व उसका पति लखनपुर गांव अनूपपुर से पत्नी से मिलकर ले जाने ससुराल आया था। पति ने आते ही अपनी पत्नी से वाद-विवाद आरम्भ कर दी। शुक्रवार की सुबह भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान नाराज पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़ तोड़ गले व सिर में हमला कर दिया और भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आशंका जताई कि सम्भवत: लगातार कुल्हाड़ी के प्रहार में पत्नी की मौत हो गई होगी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद छोटेलाल बैगा को भागते हुए देख घर के बाहर साफ -सफाई कर रही बेटी किरण ने अंदर जाकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी। बेटी ने मां को इधर उधर हिला डुलाकर देखा तो वह बेजान हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

जंगल में मिली अज्ञात वृद्ध की लाश,ठंड से मौत

अनूपपुर जैतहरी थानांतर्गत ग्राम पंडरी के जंगल में शुक्रवार की दोपहर 60 वर्षीय वृद्ध का शव जंगल में मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम उपरांत सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचने पर अज्ञात वृद्ध की लाश पाई गई,आसपास के ग्रामीण अंचल से जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका है कि ठंड से वृद्ध की मौत हो गई होगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक अनूपपुर स्टेशन का किया वार्षिक निरीक्षण

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों,यात्री सुविधाओं का जायजा,प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जानकारी एवं अवलोकन के लिए वार्षिक निरीक्षण किया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक निरीक्षण 31 जनवरी को बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन का निरीक्षण किया गया, इसके तहत महाप्रबंधक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय तथा मंडल के शाखाधिकारियों निरीक्षण किया। पेण्ड्रारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुये अनूपपुर पहुंचे तथा स्टेशन व पैनल रूम का निरीक्षण किये। जनप्रतिनिधियों,यूनियन एवं विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं एवं मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखा एवं ज्ञापन भी सौंपा। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्षों,शाखाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

अमरकंटक नर्मदा जंयती पर विषेश :-

 शिव के कंठ से निकला एक बूंद पसीना अमरकंटक में गिरा,कहलाई शिव पुत्री नर्मदा 
गंगा में नहाने नर्मदा को देखने मात्र से होता है पुण्य लाभ 
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 'अमरकंटक हिन्दुओं की पावन और पवित्रस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यहां से उद्गमित हुई नर्मदा,सोन और जोहिला नदी भारतीय सभ्यता और परम्पराओं की जीवनदायिनी नदी भी मानी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य से सटे विंध्य और सतपुड़ा की पहाडिय़ों के मिलन स्थल तथा मैकाल पहाडिय़ों में स्थित समुद्रतल से १०६५ मीटर उंचाई पर बसा अमरकंटक अपनी प्राकृतिक विहंगमता के साथ खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाडिय़ों और शांत वातावरण से परिपूर्ण है। इनमें धुनी पानी, दूधधारा, सोनमुड़ा, माई की बगिया, कपिलधारा, कबीर चबूतरा, सर्वोदय जैन मंदिर, श्रीयंत्र मंदिर, सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थल है। अनेक परंपराओं और किवदंतियों को आत्मसात किए अमरकंटक के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव की पुत्री नर्मदा जीवनदायिनी नदी रूप में यहीं से बहती है। नर्मदा पुराण के अनुसार जब समुद्र मंथन में निकले विष को शिव ने ग्रहण किया तो कंठ में अटके विष के असर की व्याकुलता में ब्रह्मांड का चक्कर काट रहे भगवान शिव इस मैकल सतपुड़ा की पहाडिय़ों पर ठहरे, जहां कंठ के पास से पसीने के रूप में निकला एक बूंद पसीना अमरकंटक में गिरा और इसी शिव के पसीने की बूंद से माता नर्मदा कन्या रूप में उत्पत्ति हुई। माता नर्मदा को समर्पित यहां अनेक मंदिर बने हुए हैं, जिन्हें दुर्गा की प्रतिमूर्ति माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार जहां गंगा में नहाने से नर्मदा को देखने मात्र से पुण्य लाभ मिलता है।
नर्मदाकुंड नर्मदा नदी का उदगम स्थल है। इसके चारों ओर अनेक मंदिर बने हुए हैं। इन मंदिरों में नर्मदा और शिव मंदिर, कार्तिकेय मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गुरू गोरखनाथ मंदिर,श्री सूर्यनारायण मंदिर, वंगेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव परिवार  सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, श्रीराधा कृष्ण मंदिर, घंटेश्वर महादेव मंदिर, छंदेश्वर महादेव मंदिर और ग्यारह रूद्र मंदिर आदि प्रमुख हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव और उनकी पुत्री नर्मदा यहां निवास करते थे। अमरकंटक में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है। इसके अलावा सावनी मेले सहित विशेष पर्वो में भी हिन्दु धर्मावलम्बिओं द्वारा स्नान और पूजन अर्चन किया जाता है।  
नर्मदाकुंड के दक्षिण में कलचुरी काल के प्राचीन मंदिर भी बने हुए हैं। इन मंदिरों को कलचुरी महाराजा कर्णदेव ने 1041-1073 ई. के दौरान बनवाया था। मछेन्द्रथान और पातालेश्वर मंदिर इस काल के मंदिर निर्माण कला के बेहतरीन उदाहरण हैं। इसके अलावा धुनी पानी अमरकंटक का गर्म पानी का झरना है। कहा जाता है कि यह झरना औषधीय गुणों से संपन्न है और इसमें स्नान करने से शरीर के असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं। मंदिर से १ किलोमीटर की दूरी पर दूधधारा नाम का झरना ऊंचाई से गिरते समय दूध के समान प्रतीत होता है। इसीलिए इसे दूधधारा के नाम से जाना जाता है। जबकि सोनमुदा सोन नदी का उदगम स्थल है। सोनमुड़ा नर्मदाकुंड से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर मैकाल पहाडिय़ों के किनारे पर है। सोन नदी 100 फीट ऊंची पहाड़ी से एक झरने के रूप में यहां से गिरती है। सोन नदी की सुनहरी रेत के कारण ही इस नदी को सोन कहा जाता है।
वहीं अमरकंटक बहुत से आयुर्वेदिक जड़ी-बटी पौधो के लिए भी प्रसिद्ध है। जिसमें गुलबकावली, ब्राह्मनी, जटाशंकरी,सफेद मूसली,काली मूसली, जटामानसी, भालूकंद,अमलताश, सर्पगंधा, भोगराज, जंगली हल्दी, श्याम हल्दी सहित हर्रा,बहेरा और आवंला भरपूर संख्या में उपलब्ध है। 

भारतीय संस्कृति दिलों को जोडऩे वाली -मुख्यमंत्री

नर्मदा महोत्सव हर वर्ष मनाने का किया एलान,तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का किया शुभारंभ
अनूपपुर भारतीय संस्कृति दिलों को जोडऩे वाली संस्कृति है। विविध संस्कृतियों के बाद भी भारत एक है हमें इसका सम्मान करना चाहिए, यह हमारी शक्ति है जिस पर विश्व आश्चर्य करता है। नर्मदा महोत्सव भी भारतीय संस्कृति का ही एक अंग है। यह महोत्सव हर वर्ष मनाया जायेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र का विकास तेजी से किया जा रहा है। आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती कृषि क्षेत्र और नौजवानों की है, युवाओं को रोजगार चाहिए। प्रदेश में युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रथम चरण में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने का वचन दिया था, कर्ज माफी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा मध्यप्रदेश का चेहरा तेजी से बदल रहा है, प्रदेश की तुलना छोटे प्रदेशों से नहीं होनी चाहिए। नए निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष एन.पी.प्रजापति ने नर्मदा महोत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म की पवित्र और पावन नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से शुरू की गई बयार खंभात की खाड़ी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में भालुओ की बहुलता को दृष्टिगत रखते हुए जामवंत वन्य प्राणी पार्क बनाना उचित होगा।
खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नर्मदा उत्सव के लिए प्रति वर्ष बजट में प्रावधान किया जाए। अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन वन विकास और अध्यात्म के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे इस क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को लाभ होगा। जिले के विकास के लिए एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मदद योजना, बच्चे के जन्म पर खाद्यान्न वितरण योजना, प्रदेश सरकार की अभिनव योजना है। समारोह में कलेक्टर अनूपपर चन्द्रमोहन ठाकुर ने नर्मदा महोत्सव समारोह में जिले में एक वर्ष में किए गए विकास कार्यो एवं शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी विकास सहित अन्य गतिविधियों के उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया।
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर रूपमती सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, विधायक कोतमा सुनील सराफ, जिला योजना समिति के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा की पूजा अर्चन सुख-समृद्वि की कामना
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पूजा अर्चन की तथा प्रदेश के सुख समृद्वि एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्घि की कामना की।
 मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर अमरकंटक से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मां नर्मदा को रथ में विराजमान किया गया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ  अमरकंटक मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोक कला दल के कलाकार, साधु संत, श्रद्घालु शामिल रहे ।

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान

अनूपपुर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। सम्मानित होने वाले साधु-संतों में महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां मध्यप्रदेश शासन,आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रम्हार्षि रामकृष्णानंद जी महाराज मार्कण्डेय आश्रम अमरकंटक, महामण्डलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक, जगतपुर रामराजेश्वराचार्य मौली सरकार फलाहारी आश्रम अमरकंटक,हिमाद्री मुनि जी कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक तथा मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के प्रतिनिधि व्यवस्थापक योगेश जी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने किया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अमरकंटक की बेटी मां नर्मदा है के मान्यता स्वरूप मां नर्मदा को साक्षी मानकर प्रतीक स्वरूप 5 कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें उपहार भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 100 मेधावी बालिकाओं को 1500 रुपए के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
अमरकंटक के स्थानीय उत्पादों को बाजार हेतु किया लांच
आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के उत्पादों को बाजार दिलाने तथा स्थानीय कलाकारों को मंच दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अमरकंटक अवसर पर अमरकंटक कोदो,अमरकंटक नर्मदा उद्गम जल, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क को लांच किया।
आदिवासी परम्परा से किया गया स्वागत
मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदिवासी परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैगा पगडी, वीरन माला, गुदुम कोटी, बीजापुरी काष्ठ शिल्प से निर्मित मां नर्मदा की प्रतिमा, गोंडी चित्रकारी, अमरकंटक की स्मृति की टोकरी जिसमें नर्मदा नदी उद्गम जल, अमरकंटक कोदो, मां नर्मदा का भोग प्रसाद, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क, अमरकंटक क्षेत्र में मिलने वाली शुद्घ शहद, अमरकंटक के मंदिरों में चढावे के नारियलों से बने लड्डू भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं उनकी पत्नी अमृता सिंह, प्रभारी मंत्री तथा खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल, जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक बिसाहू लाल सिंह, फुन्देलाल सिंह मार्को,सुनील सराफ,विधायक बिछिया मंडला नारायण सिंह पट्टा, संभागायुक्त आरबी प्रजापति, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ,जिला योजना समिति के सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।


नबालिक से छेड़छाड करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर गिरफतारी से बचने के लिए नबालिक से छेड़छाड करने वाले आरोपी कृष्णपाल महरा पिता पंतू महरा 18 वर्ष निवासी वहपुर थाना अमरकंटक की अग्रिम जमानत याचिका को विशेष न्यायालय के न्यायाधीश पॉक्सों भूपेन्द्र नकवाल ने आवेदन को खारिज कर दिया।
राज्य की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए दलील दी की आरोपी का कृत्य बहुत गंभीर है,पीडि़ता आरोपी द्वारा किए गए कृत्य से मानसिक रूप से बहुत आहत है,आरोपी को अग्रिम जमानत दिए जाने से पीडि़ता के साथ अन्याय होगा। 
शुक्रवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 3 जनवरी की सुबह 10 बजे पीडि़ता को आरोपी हैंडपम्प के पीछे स्कूल की दीवार की तरफ ले जाकर बुरी नियत से पकड़कर छेड़छाड की थी जिसकी शिकायत पीडि़ता ने खुद थाना अमरकंटक में की है।

कुर्सी एक अधिकारी दो,कलेक्टर का आदेश बना असमंजस्य की स्थिति

अनूपपुर आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में पदों की होड़ को लेकर मचे दो दिनी विवाद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि जिला शिक्षा कार्यालय विभाग में एक ही पद के दो अधिकारी सामने आ गए। सबसे आश्चर्य की बात की दोनों अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी यूके बघेल और कलेक्टर के द्वारा प्रभारी रूप में नियुक्त डीएस राव ने अपने कक्ष के बाहर अपने नाम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी पदभार को प्रदर्शित कर दिया। जिसके बाद अब विभागीय कर्मचारियों में अधिकारियों के फरमान की तामीली को लेकर असमंजस्य की स्थिति बन गई है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर ऐसी परिस्थितियां बनी रही तो विभागीय कार्य को सम्पादित करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं दोनों अधिकारियों में पदभार की जिम्मेदारियों को लेकर विवाद की स्थिति बनती जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को अमरकंटक नर्मदा जयंती महोत्सव सहित अन्य विषयों के लिए आयोजित बैठक में जिला प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे, जिसमें जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसे लेकर जिला प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई थी। वहीं जनसुनवाई सहित जिला स्तरीय प्रशासकीय बैठक में जिला शिक्षा की अनुपस्थिति लगातार बनी रहने पर कलेक्टर ने गम्भीरता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी यूके बघेल की जगह पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग व कन्या स्कूल प्राचार्य जैतहरी डीएस राव को जिला शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसमें कलेक्टर के आदेश के बाद पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग डीएस राव ने जिला शिक्षा कार्यालय विभाग का पदभार ग्रहण करते हुए कार्यालय का संचालन आरम्भ कर दिया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी यूके बघेल ने भी अपने कक्ष में ही ड्यूटी के दौरान समय व्यतीत कर रहे हैं। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी यूके बघेल का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अबतक इस सम्बंध में कोई भी जानकारी या किन कारणों में उन्हें पद से अलग किया है नहीं दी है। जबकि पूर्व प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अधिकारी डीएस राव के सम्बंध में जिम्मेदारी सम्बंधित बातों को उल्लेखित कर उन्हें विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि जिला शिक्षा कार्यालय में सहायक अधिकारी पूर्व से मौजूद हैं, जिसे कानूनन मेरी असमर्थता में विभाग की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जानी चाहिए थी। वहीं डीएस राव का कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका मैं पालन कर रहा हूं।
विदित हो कि 20 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में एक ही पद को लेकर तीन अधिकारी आमने सामने आ गए थे। जिसमें पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन चतुर्वेदी, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर डीएस राव तथा मप्र शासन द्वारा स्थानांतरित होकर बड़वानी से अनूपपुर आए नवीन सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अधिकारी विवेक पांडेय रहे। वहीं 18 दिसम्बर को पूर्व सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी ने हाईकोर्ट जबलपुर से अपने स्थानांतरण पर स्थगन आदेश लाते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी और अपने विभागीय कार्यालय पर अपना ताला लगा दिया। जिसकी सूचना पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कलेक्टर के निर्देश में कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को ही सील कर दिया और बिना प्रशासनिक अनुमति कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद आगामी दो दिनों तक विभाग में पदस्थापना को लेकर नाटकीय स्थिति बनी रही। 22 दिसम्बर को कलेक्टर ने बड़वानी से आए सहायक आयुक्त विवेक पांडेय को विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग डीएस राव को मूल पद शासकीय कन्या स्कूल जैतहरी प्राचार्य पर वापस भेज दिया। वहीं स्थानांतरण पर स्थगन आदेश लाने पर पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को इसी कार्यालय में आगामी आदेश तक कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी।

अपर कलेक्टर बीडी सिंह बताया कि विभागीय की प्रशासकीय जिम्मेदारी डीएस राव तथा वित्तीय अधिकार अपर कलेक्टर के नाम आदेशित है। यूके बघेल के सम्बंध में जानकारी लेकर मामला देखता हूं।

मेडिकल,वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु भूखंड उपलब्ध कराने का अनुरोध

इंगॉराजविवि में कुलपति ने मुख्यमत्री का किया स्वागत
अमरकटंक/अनूपपुरपवित्र नगरी अमरकटंक में आयोजित तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव 2020 के शुभारंभ में शुक्रवार 31 जनवरी को मुख्यमत्री कमलनाथ इंगाराजविवि पहुंचे। जहां मुख्यमत्री का स्वागत कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर शिष्टाचार बैठक में कुलपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के उद्देश्यो से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय के विकास से संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं पर चर्चा की।
कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर के आस पास स्थित ग्रामों के ग्रामीणो तथा विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं समाधान हेतु प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज खोलने में भूमी सम्बधित समस्याओ की जानकारी दी। उन्होने विश्वविद्यालय परिसर के समीप स्थित जमीन पर मेडिकल कॉलेज,वानिकी संस्थान एवं उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु भूखंड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिसपर मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण सकारात्मक रहा। इस अवसर पर कुलसचिव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यापार में छूट,शिक्षा में सुधार एवं किसानो ने फसल के लिए गोदाम की लगाई आश

बजट को लेकर लोगो की उम्मीद
अनूपपुरअर्थ व्यवस्था उठ रहे सवाल और गिरती जीडीपी के बीच आ रहे बजट 2020 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों के मन में बस एक ही बात है कि इस बार के बजट में क्या खास होगा। क्या मौजूदा समय में चल रही सुस्ती कम हो पाएगी। इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है,मन में बस एक ही बात है, कि इस बार के बजट में क्या होगा खास व्यापार, शिक्षा और कृषि से जुड़े विशेषज्ञ क्या मानते हैं।
बजट से व्यापारी वर्ग को बड़ी उम्मीद
ऑटोमोबाइल व्यापारी संत्तू पटेल ने बताय कि इस बार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में व्यापारी वर्ग के क्षेत्र को सरकार की ओर से कुछ ऐसी रियायत मिलनी चाहिए, जिससे व्यापार आगे बढ़ सके। पटेल का कहना हैं टैक्सेसन में भी छूट मिलनी चाहिए और टैक्सेशन में जो कर लिया जाता है, उसमें भी छूट मिले,जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सके, नए-नए उद्योग धंधों के स्थापना के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए। जिससे लोगों का झुकाव भी व्यापार और उद्योग धंधों की ओर हो सके और खुद का रोजगार स्थपित कर दूसरों को भी रोजगार दें आत्मनिर्भर बन सके।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी है आस
शहर के स्कूल के संचालक रानू गुप्ता का कहना है इस बार के बजट से वो शिक्षा के क्षेत्र को लेकर काफी आशान्वित है। उम्मीद है कि इस बार का बजट निश्चित ही कुछ नया पैगाम देने वाला होगा,बजट में निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े में सुधार की गुंजाइश के हिसाब से आएगा। कारण शिक्षा के क्षेत्र में आज भी देश में काफी सुधार की जरूरत है।
गुप्ता का कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल तो हैं लेकिन उनमें बहुत कमिया है। स्कूल तो खोले जा रहे है लेकिन बुनियादी समस्याये जस की तस बनी हैं। शिक्षकों की कमी बराबर बनी हुई है,जिससे अच्छी शिक्षा देने में समस्या होती है। स्कूल भवन जर्जर हालातों में है,ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की जरूरत है और इस बार के बजट में उम्मीद है कि कुछ ऐसे प्रावधान किए जाएंगे जिससे शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव देश में आए।
बजट पर बोले किसान नेता
बजट को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि इस बार के बजट में किसानों को बहुत उम्मीद है, कृषि उत्पादन में तो किसान आत्मनिर्भर बन गया है, लेकिन जो अनाज का उत्पादन होता है, उसे रखने की जगह सरकार के पास नहीं है और हर साल किसान की मेहनत पानी में खराब हो रही है।
परिहार ने बताया देश का जो कृषि उत्पादन होता है उसमें विभिन्न कारणों से कटाई गहाई के बाद लगभग आठ प्रतिशत अनाज किसी न किसी कारणों से खराब हो जाता है। ऐसे में फसल को बचाने के लिए गोदाम की बहुत जरूरत हैं, इसके अलावा इस बार कुछ ऐसा बजट रहे कि सरकार बीज उत्पादन के प्रति बराबर लाभांश दे, जिससे वो बीज उत्पादन में आगे आए,इसके अलावा जो सरकारी योजनाएं आती हैं वो आसानी से लोगों तक पहुंचना चाहिए और उसका फायदा किसानों को सीधा मिलना चाहिए।


गुरुवार, 30 जनवरी 2020

अवैध रूप से डीजल रखने पर आरोपी को 1 वर्ष का कारावास

अनूपपुर अवैद्य रूप से डीजल रखने वाले आरोपी लाला उर्फ सुरेश यादव पिता बिसेशर यादव 27 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास राजनगर चौकी की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जगमोहन सिंह की न्यायालय ने थाना रामनगर आवश्यक वस्तु अधिनियम की का दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कारावास के व पांच सौ रूपये के जुर्माना की सजा सुनाई। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की।
शुक्रवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 18 सितम्बर 2013 को रामनगर के सहा.उपनि. ने बिसेशर दफाई राजनगर 7,8 नंबर कोयला खदान के कांटाघर के पास मुल्ला टायर की दुकान में लाला पिता बिसेशर निवासी राजनगर कमरे में अवैध रूप से डीजल रखा हुआ है। सूचना स्टॉफ सहित छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन अलग-अलग पात्रो में 165 लीटर डीजल रखा पाया गया। आरोपी से उक्त संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई नहीं देने पर जब्त कर उसके विरूद्घ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए, विवेचना उपरांत मामला न्यायालय में पेश किया गया।

जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था,पत्रकार पर जानलेवा हमला

अनूपपुर। दबंगों,अराजक तत्वों ने गुरूवार को जिले के  पत्रकार रामचन्द्र नायडू जानलेवा हमला कर दिया। नायडू सुबह 11 बजे अनूपपुर चचाई रोड पर स्थित मेडिय़ारास मे अपनी जमीन पर बाउन्ड्ी बनवाने मजदूरों के साथ गये थे उसी समय पड़ोसी भूमि स्वामी बोधेलाल पटेल जिससे 10 वर्ष पूर्व जमीन क्रय की गई थी। उसके दो दामाद, नाती व बोधेलाल की पत्नी तथा बेटी अचानक आ धमके और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिये। 
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरकंटक आ रहे हैं। एक दिन पूर्व इस प्रकार की घटना होना बेहद चिन्ताजनक है। इससे पता चलता है कि जिले में कानून व्यवास्था गुण्डों के हाथ में है। पत्रकारों पर हमला आम बात हो गई है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण यह हादसा है। एक हफता पूर्व दबंगों ने रामचन्द्र नायडू की पत्नी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत थाना चचाई मे की गई लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने के कारण गुरूवार को हमलावरों अंजाम दिया। रेता-गिट्टी के अवैध धंधे तथा पुष्पराजगढ़ जनपद में गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक से लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर बैंक को चपत लगाई है। जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित किये गये थे। शायद यही रंजिस के कारण यह प्राणघातक हमला किया गया।

स्कूलों में विद्या की देवी सरस्वती की हुई आराधना, जगह जगह आयोजित हुआ बसंत पंचमी मेला

अनूपपुर ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है 'प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु अर्थात ये परम चेतना हैं। सरस्वती के रूप में ये हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका हैं। हममें जो आचार और मेधा है उसका आधार भगवती सरस्वती ही हैं। सरस्वती को बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पूजा जाता है। ये विद्या और बुद्धि प्रदाता हैं। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं। बसन्त पंचमी के दिन को इनके जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। वसंत पंचमी या श्रीपंचमी को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पांचवे दिन भगवान विष्णु और कामदेव की भी पूजा होती, जिसे वसंत पंचमी का त्यौहार कहा जाता है। माना जाता कि ऋतुओं में बंसत राजा है, जिसके आगमन से प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव के साथ साथ पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। गुरूवार को बंसत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्या की देवी मां सरस्वती की जिलेभर में विशेष पूजा अर्चना के साथ आराधना की गई। अनूपपुर मुख्यालय अंतर्गत शासकीय व निजी संस्थानों में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चन कर विद्या की देवी मां सरस्वती से ज्ञान का वरदान मांगा। इस मौके पर अनेक स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि भालूमाड़ा में भी बसंत पंचमी के अवसर पर शासकीय व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती का पूजन विधि विधान से किया गया। नगर के बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श गीता हाई स्कूल सहित शासकीय हाई स्कूल में भी पूजन किया गया, जहां स्कूल के बच्चे सुबह से ही रंग बिरंगे पेशाकों में सज-धज कर पूजन सामग्री लेकर अपने अपने स्कूल पहुंचे। अनेक स्कूलों में पूजन बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर  ग्राम केरहाधाम में मेले का आयोजन किया गया। मान्यता है कि यहां पर पत्थरों के बीच स्वत: जलधारा प्रवाहित होती रहती है जो नदी के रूप में नजर आती है। यहां गांव व आसपास के बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करते हैं। बसंत पंचमी के दिन यहां पर काफी लोगों की भीड़ जुटती है और मेले का आयोजन होता है। वहीं जैतहरी में बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। नगर के शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर इंग्लिश मीडियम कान्वेंट स्कूल, गायत्री शिशु मंदिर पुरानी बस्ती, पैरामाउंट अकादमी इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य में पूजा अर्चना कर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  बसंत पंचमी का पर्व मनाया। वही नगर के पूर्व दक्षिण दिशा में ग्राम सिवनी के समीप तिपान नदी के तट के गाजर घाट में  बीते 40 वर्षो से बसंत पंचमी पर  भव्य मेला आयोजित किया जा है, जहां नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल के लोग मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।


बुधवार, 29 जनवरी 2020

घर में अवैध रूप से गांजा रखने वाली महिला को कारावास

अनूपपुर मकान में अवैद्य रूप से गांजा रखने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जगमोहन सिंह की न्यायालय ने थाना बिजुरी के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी उर्मिला बाई चंद्रवंशी पत्नी धनपत चंद्रवंशी 46 वर्ष निवासी ग्राम करौंदी थाना राजेन्द्रग्राम हाल निवासी शांतिनगर, राजनगर थाना रामनगर को एनडीपीएस का दोषी पाते हुए 3 माह के कठोर करावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की।
गुरूवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया 4 अक्टूबर 2013 को रामनगर पुलिस ने नाला दफाई शांतिनगर के उर्मिलाबाई महरा अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखी की सूचना पर सहा. उपनि सरनाम सिंह ने भूषण तिवारी, विवके तिवारी, प्रमोद सिंह गवाहों को लेकर उर्मिलाबाई के घर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए 450 ग्राम गांजा जब्त किया कर विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने अपराध प्रमाणित पाते हुए आरोपी को सजा सुनाई।


आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी

निरीक्षण के दौरान छात्रावास में मिली कई कमियों पर सहायक आयुक्त ने जारी किया नोटिस
अनूपपुर आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विवेक पांडेय ने 29 जनवरी को अधीक्षक बीरन सिंह आयाम को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश करने व जवाब संतोषजनक नही पाए जाने पर

जानकारी के अनुसार 27 जनवरी की सुबह शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर का सहायक आयुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास के विद्यार्थियों को मीनू के अनुसार भोजन प्रदाय नही किए जाने, मीनू चार्ट दीवाल में नही लिखवाए जाने,पालक समिति की बैठक अद्यतन नही पाया जाने एवं बैठक पंजी संधारित नही होने, छात्रावास शौचालय में गंदगी एवं हाथ धोने के स्थान पर एक दिन पूर्व बनी सब्जी पाए जाने, स्टेशनरी एवं खेल सामग्री, जूता स्टैण्ड, कैरम बोर्ड इत्यादि पैक पाए गए जबकि इनका उपयोग छात्रो को किया जाना था, स्टोर रूम अव्यवस्थित मिलने,कैशबुक, गार्ड फाइल इत्यादि का पूर्ण न करना,उपस्थिति पंजी भी 21 जनवरी 2014 तक ही पूर्ण पाई गई।

बढ़ती बेरोजगारी पर युवा कांग्रेस की प्रेसवर्ता में राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग

अनूपपुर बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर एनआरयू बनाने की मांग करते हुए एक युवा कांग्रेस ने अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान में भाजपा की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया की बेरोजगारी और युवाओं की आत्महत्या से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अनुच्छेद 370, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों का उछाल रही है। बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे है। 29 जनवरी को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने प्रेसवर्ता के दौरान कही।

उन्होने ने कहा की देश को एनआरसी की नही बल्कि एनआरयू की जरूरत है। कमलनाथ सरकार ने जो वादा किया उसे निभाते हुए प्रदेश में रोजगार के अवसर दिए है। एक वर्ष बाद म.प्र. की बेरोगारी दर 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.6 प्रतिशत हो गई है। जबकि मोदी सरकार ने युवाओं को 25 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 2 करोड़ रोजगार तो दूर बल्कि 3.64 करोड़ रोजगार छीनने का काम किया है। उन्होने कहा की रोजगार को लेकर अब एक आम बात हो गई है की जैसे जैसे बीजेपी का बैंक बैलेंस बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे रोजगार घटता जा रहा है। इस दौरान जितेन्द्र सोनी, संजय सोनी, राघवेन्द्र पटेल, मनोज पटेल,रामलाल पटेल सहित अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

नवविवाहिता का फांसी के फंदे लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर बिजुरी थाना अंतर्गत गोपाल मार्केट निवासी 23 वर्षीय सिवानी त्रिपाठी पति सत्यजीत त्रिपाठी का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। परिजनों ने घटना की सूचना बिजुरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने फांसी लगाने के कारण अज्ञात बताए हैं। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे के बीच की बताई जाती है। सिवानी की शादी अप्रैल 2019 में सत्यजीत के साथ हुई थी। सत्यजीत गोपाल मार्केट में किराया के मकान में निवास करता है। मौत की जांच में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

रेलवे कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, जर्जर आवास की जगह नया आवास बनाने की मांग

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर एवीएस नेहरू ने सभी विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी ली। बताया जाता है कि 31 जनवरी को जीएम बिलासपुर के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम होने के कारण इंजीनियर विभाग के कर्मचारी आवश्यक कार्य में व्यस्त रहे। जिसके कारण मंडल कार्मिक अधिकारी अनूपपुर रेलवे यार्ड पहुंचकर सिंहपुर, छादा, बुढाऱ, अमलाई, अनूपपुर के ट्रैकमैन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने ट्रैकमैन के एचआरए तत्काल दिलाने की मांग की। साथ ही अन्य विभागों के समस्याओं को बताया। वहीं  अनूपपुर एवं बुढ़ार में दो जर्जर आवासों को अनुपयोगी घोषित करते हुए नया आवास बनाए जाने की मांग रखी। इस अवसर पर अनूपपुर के मुख्य स्टेशन अधीक्षक आरएस मोहंती, वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक केपी सूर्यवंशी एवं संजय सिंह, मुख्य स्वास्थ अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

आरपीएफ ने कोयला चोरी करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार

अनूपपुर कोतमा रेलवे यार्ड में गश्त के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने 28 जनवरी को कोयला चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से बरामद बोरी में 75 किलो कच्चा कोयला बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 29 जनवरी को विशेष रेलवे न्यायालय जबलपुर में पेश किया। कार्रवाई के दौरान आरपीएफ निरीक्षक आरपी सिंह, प्रधान आरक्षक ए सिंह, एसबी प्रसाद तथा मनेन्द्रगढ़ के निरीक्षक एसआई अनवर, आरक्षक एसके टोप्पो शामिल रहे। आरपी सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को गश्त के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में भागते पाया गया, जिसे पकड़कर पूछताछ पर मो.सोहेल सौदागर पिता मो. आशिक सौदागर 21 वर्ष और अब्दुल रज्जाक पिता स्व. बफानी पहलवान 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 9 इस्लामगंज कोतमा के रूप में पहचान हुई। दोनों के पास बरामद बोरी में 40 किलो और 35 किलो कच्चा कोयला पाया गया। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि आरोपीगणों द्वारा मालगाड़ी के होसपाइप काटकर कोयला चोरी किया जाता था। 

युवक कांग्रेस ने एनआरसी की जगह एनआरयू लाने की मांग,किया प्रदर्शन

अनूपपुर। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार जमुना में देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ  पद यात्रा व प्रदर्शन कर मोदी सरकार से नेशनल रजिस्टर ऑफ  अनइम्प्लायड की मांग की है। कार्यक्रम में सैकड़ों युकां कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा  मुद्दा है जिसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर अपने युवा साथियों से नर्मदा महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सफल बनाने की अपील की। नर्मदा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की पहल जिला प्रशासन और सरकार के साथ आमजन द्वारा किया जा रहा है, जिसे एक अच्छा व सराहनीय पहल बताया।

सूने घर चोरी करने वाले आरोपीयो को दो वर्ष का कारावास एवं 500 रू. का जुर्माना

लगभग 1 लाख 86 हजार की सोने चॉदी के जेवरात की थी
अनूपपुर सूने घर में लगभग 1 लाख 86 हजार की सोने चॉदी के जेवरात सहित अन्य समानो की चोरी करने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जगमोहन सिंह की न्यायालय ने थाना कोतमा के आरोपी आलोक कुमार कश्यप पिता देवेन्द्र कश्यप 25 निवासी वार्ड नं.10 एवं विक्की सोनी पिता रामजी सोनी 30 वर्ष निवासी वार्ड नं.15 मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छ.ग. को दोषी पाते हुए दो वर्ष का कारावास एवं 500 रू. जुर्माने की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने पैरवी करते हुए न्यायालय में साक्षियों के परीक्षण के दौरान चोरी गई समस्त जेवरों को चिन्हाकिंत करवाकर मामले को आरोपीयों के विरूद्घ प्रमाणित करते हुए कठोर दण्ड की मांग की।

बुधवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फरियादी चिकित्सक रविन्द्र ठाकुर कोतमा में विकास नगर कोतमा के कॉलरी के क्वार्टर से 24 मार्च 2013 को होली अवकाश पर परिवार को लेकर बिलासपुर चले गए थे तथा घर अस्पताल के चपरासी गुलाब सिंह को तका गए थे, 31 मार्च 2013 को अवकाश से वापस कोतमा आए तब क्वार्टर का ताला खोलकर देखे तो बैडरूम में रखी अलमारी खुली, सामान बिखरा पड़ा था, सोना चांदी और जेवरातों की डिबिया एक पर्स में थी जो खाली थी, किचन की तरफ का दरवाजा टूटा था। अज्ञात चोर के द्वारा सोने की हार, सोने की चेन, सोने की मोहरी, सोने की बिंदी, सोने की नाक की कील, कान के टॉप्स, सोने की झुमकी, चांदी के जेवर पायल, करधन और कपड़े चोरी चले गए थे। फरियादी के घटना की रिपोर्ट थाना कोतमा में की। पुलिस संदेहियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया गया, विवेचना कर मामला न्यायालय मे पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपीयो को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया।    

सोमवार, 27 जनवरी 2020

अनूपपुर प्रवास पर कम्प्यूटर बाबा, अधिकारियों से बैठक मंगलवार को

शाम के समय रेत खदानों का किया निरीक्षण, खनिज अधिकारियों से की बातचीत

अनूपपुर प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के प्रति गम्भीर शासन के साथ मप्र मां नर्मदा और मां क्षिप्रा एवं मां मंदाकिनी नदी न्यास अध्यक्ष मप्र.महामंडेलश्वर कम्प्यूटर बाबा 27 जनवरी की शाम अनूपपुर प्रवास पर पहुंचे, जहां इंदिरा तिराहा स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नदियों के सरंक्षण और हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। जहां-जहां से शिकायतें आई है, वहां भी मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा वे प्रदेश की नदियों को रेत की अवैध खनन की आड़ में खोखला नहीं होने दिया जाएगा। वहीं कम्प्यूटर बाबा ने खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षण से लगभग आधा घंटा तक जिले के रेत खदानों और उत्खनन को लेकर बातचीत की। जबकि शाम लगभग 6.30 बजे सोननदी पहुंचकर एकलव्य स्थित रेत खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय, जिला खनिज अधिकारी पीपी राय, निरीक्षक राहुल शांडिल्य सहित राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कम्प्यूटर बाबा ने कहा वे रात सोननदी किनारे बनी नवीन सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे, जहां वे रात के समय नदी से होने वाले रेत परिवहन पर भी अपनी निगाहें रखेंगे। बताया जाता है कि कम्प्यूटर बाबा 28 जनवरी की सुबह नवीन सर्किट हाउस में पौधारोपण करेंगे और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कार्रवाहियों के सम्बंध में समीक्षा करेंगे।

अज्ञात वाहन की ठोकर में बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल

कोतमा मेला कर वापस लौटने के दौरान वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

अनूपपुर कोतमा थानांतर्गत निगवानी गांव के पास 26 जनवरी की शाम तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसपर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया। मनोज केवट की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। लेकिन उपचार के दौरान 27 जनवरी को 19 वर्षीय मनोज कुमार पिता हेतराम केवट निवासी चन्दहाटोला देवगवां भालूमाड़ा की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र अनूपपुर ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक मनोज केवट, विकास केवट तथा योगेश केवट तीनों खोड्री अपने घर में मेला करने की बात कह खोड्री से कोतमा गए हुए थे, जहां शाम को लगभग 7 बजे वापसी करने के दौरान निगवानी के पास सामने से तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सहित दूर सड़क पर जा गिरे, इसमें मनोज केवट को गम्भीर चोटे आई और इलाज के दौरान उसकी मौत जिला अस्पताल अनूपपुर में हो गई। बाइक योगेश चला रहा था।

इंगाराजविवि में कुलपति ने स्वच्छता पखवाड़े के पोस्टर का किया अनावरण

भाषण,स्लोगन,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अमरकटंक/अनूपपुर 
इंगाराजविवि अमरकंटक में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 31 जनवरी तक चलने वाले यह स्वच्छता पखवाड़े में सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और टाइप थ्री,टाइप फोर क्वार्टर तथा बच्चों के गार्डन में टीम के सदस्यों द्वारा सफाई की गई। साथ ही जल संरक्षण थीम पर पोस्टर मेकिंग,भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजन में मॉडल ट्राइबल स्कूल एवं विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नात्कोतर के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का पोस्टर का अनावरण किया गया। उन्होंने पखवाड़े के तहत आयोजित किये जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतियोगियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की साथ ही स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सभी की भागीदारी इसमें अपेक्षित है। हमें इस मुहिम को और व्यापक बनाना होगा।

हिंदुस्तान पावर परिसर में आन बान,शान से लहराया गया तिरंगा

अनूपपुर। हमारे संविधान ने देश को चुनौतियों के बीच चहुंमुखी विकास की अपार क्षमता प्रदान की है। सही अर्थों में आजादी का सपना तभी पूरा हुआ जब हमारा संविधान लागू हुआ। हिंदुस्तान पावर जैसा संयंत्र समावेशी विकास की ही एक कडी है। सस्ते और विश्वसनीय ऊर्जा उत्पादन के साथ तरक्की में योगदान देना हमारा लक्ष्य है। हिंदुस्तान पावर के सीओओ और प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यह कहा। ७१वें गणतंत्र दिवस पर परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने परेड की सलामी दी। मुख्य सलाहकार, थर्मल आपरेशंस वीके रेड्डी, ओ एंड एम हेड अजित चोप$ड़े, वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य पी.सुब्रमण्यम, भाष्कर शुक्ला, एनके हंस, एमएम शर्मा और महिला क्लब की सदस्यों ने प्रबंधन की ओर से कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। शिवगंगा को बेस्ट बिजनेस पार्टनर का अवार्ड दिया गया। संचालन मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने किया। इस मौके पर एमबी पावर बाल भारती स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों दी। अनूपपुर में मुख्य शासकीय समारोह में भी बाल भारती ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दूसरा स्थान हासिल किया। 

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...