सुरक्षा के
लिए नहीं गार्ड, सफाईकर्मी को सफाई के साथ पहरेदारी की
कमान
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत की सबसे बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में अधिकारियों व स्टाफों की लापरवाही
में मवेशियों और आवारा श्वानों के परिसर में घुसने को लेकर बीएमओ ने मंगलवार को
सफाई कर्मी को नोटिस थमा जवाब मांगा हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य केन्द्र में
मौजूद अन्य स्टाफ, चिकित्सक और कर्मचारियों को अभयदान दे
दिया है।
पूर्व की दो
आमनवीय घटनाओं को उल्लेखित कर इससे अबतक सीख नहीं लेने और सुरक्षाओं के प्रति
लापरवाही बरती जाने की बात कही थी। लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य प्रबंधक ने आनन
फानन में अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए सफाईकर्मी को दोषी मान उसके
खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। जबकि जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि यहां
रोजाना 100-150 सामान्य व गम्भीर बीमार के साथ 3-5
प्रसव के लिए माताओं की आवाजाही रहती है। लेकिन यहां भर्ती होने वाले मरीजों के
साथ साथ प्रसूताओं की सुरक्षा में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किए गए हैं।
बताया जाता
है कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं, सफाईकर्मी को
ही अस्पताल प्रबंधक ने सफाई के साथ पहरेदारी की कमान सौंप दी है। अबतक सुरक्षा
गार्ड के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई है। बीएमओ एसके सिंह का कहना
है कि सुरक्षा गार्ड के लिए इससे पूर्व एसडीएम विजय डहेरिया को पत्र देकर मांग की
गई थी। लेकिन एसडीएम की ओर से अबतक कोई जवाब नहीं आया है। सुरक्षा गार्ड की
जिम्मेदारियों को बीएमओ ने ड्यूटी ऑवर में तैनात होने वाले सफाईकर्मियों के ही
हाथों सौंप दिया था। जिसमें सफाई कर्मी सफाई के साथ साथ परिसर की सुरक्षा भी करते
थे। लेकिन आश्चर्य एक सफाईकर्मी दो जिम्मेदारियों को कैसे पूरा करेगा, अस्पताल
परिसर की सफाई करेगा या गेट पर पहरा देगा।
विदित हो कि
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम मुख्यालय सहित अन्य प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र और उपकेन्द्रों से रेफर होकर आने वाले मरीजों का एक मात्र
स्वास्थ्य केन्द्र हैं। यहां से चंद दूरी पर सांसद, विधायक निवास,
और
अस्पताल के सामने 50 मीटर की दूरी पर ही एसडीएम निवास है।
बावजूद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा
है। यहां ड्यूटी ऑवर में चिकित्सक और स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का
मरीजों की सुरक्षा के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं तय की गई है। यहां तक मवेशियों व
श्वानों के प्रवेश पर उसे बाहर निकाले जाने तक की जहमत नहीं की जाती। इसी का नतीजा
यह रहा था कि इस स्वास्थ्य केन्द्र से एक अज्ञात महिला ने प्रतिबंधित प्रसव वार्ड
में प्रवेश कर एक नवजात की चोरी कर ली थी। जबकि कुछ आवारा श्वानों ने वार्ड से एक
नवजात को उठाकर नोंच खाया था।
बीएमओ सीएचसी
राजेन्द्रग्राम एसके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में सुरक्षा गार्ड नहीं
है। इसके लिए पूर्व में एसडीएम को पत्र लिखा गया था। लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं आया
है। सफाई कर्मी को ही सफाई और सुरक्षा के लिए कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें