https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

पत्नी पर टंगिया से वार कर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

अनूपपुर31 जनवरी को पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार कर मौके से फरार आरोपी छोटेलाल बैगा पिता समय लाल बैगा 35 वर्ष निवासी लखनपुर को पुलिस ने 5 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार बहोरी लाल बैगा पिता भागवली बैगा निवासी वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती जैतहरी ने थाना जैतहरी में शिकायत में बताया की दामाद छोटेलाल बैगा दो दिन पहले मेरी पुत्री दुवसिया बाई को लेने आया था तब मेरी पुत्री से वाद-विवाद करता था, 31 जनवरी को सुबह 5 बजे मै नदी चला गया था 8 बजे लौटने पर मेरी पुत्री दुवसिया बाई कमरे में मृत अवस्था में मिली, जिसके सिर से खून बह रहा था, मेरा दामाद सिर पर टगियां मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम करते हुए विवेचना में जुट गई तथा आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस ने 5 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जैतहरी के.एस. ठाकुर, उपनिरीक्षक एच.एस.शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, मीना आर्मो,पूरन लिल्हारे,प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट,राजेन्द्र सिंह, सम्भर सिंह, विक्रम परमार,महिला आरक्षक विभाग तिवारी शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...