भोलगढ़ मंदिर के बाउंड्रीवॉल एवं
पंडाल के लिए 4 लाख देने की घोषणा
अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के ग्राम कोड़ा में 4 फरवरी को विधायक
अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय कांसा के बाउंड्रीवॉल निर्माण का
भूमिपूजन किए। आयोजन में उपस्थित ग्रामीणो की मांग पर विधायक अनूपपुर ने ग्राम कोड़ा
के छटन टोला के बीच में सड़क एवं पुलिया निर्माण तथा कृषि कार्य के लिए पानी
उपलब्ध कराने के लिए जल विभाग से स्टॉप डेम निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।
जिसके बाद विधायक ने ग्राम भोलगढ़ के मंदिर एवं पंडाल के लिए ४ लाख रूपए देने की
घोषणा की गई। ग्रामीणो की मांग पर माध्यमिक स्कूल भोलगढ़ का उन्नयन हाई स्कूल में
किए जाने के लिए शिक्षा मंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया गया साथ ही इसी
वर्ष सोन नदी में वॉटर लिफ्टिंग के माध्यम से कृषको के लिए व्यवस्था दिए जाने तथा ५०
वर्षो से वन भूमि में काबिज ग्राम भोलगढ़ के ग्रामीणो को मुख्यमंत्री से मिलकर
उन्हे पट्टा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह,पूर्व
नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रशासनिक नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन
राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ
कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, अशोक सिंह,
योगेन्द्र
राय, रियाज
अहमद, तौहिद बाबा खान, रेहाना बानो,पुरूषोत्तम
पटेल, गुलाब पटेल,अशोक पटेल, राजेश पटेल,पुरूषोत्तम
चौधरी, रामाधार बैगा,चंद्रशेखर यादव, शंभू यादव,
संजू
यादव, सुनील दुबे,राजीव सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें