पुष्पराजगढ़ के 121 शासकीय
दुकानो से 56 हजार अंत्योदय व प्राथमिकता परिवारो को होगा वितरित
अनूपपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न
में अब विभाग एवं मिलरो द्वारा डाका डालकर कीड़ायुक्त चावल राजेन्द्रग्राम वेयर
हाउस से पीडीएस गोदामो में भेजने की तैयारियां की जा रही है। लगातार गुणवत्ता
विहीन व अमानक चावल गरीबो को मिलने पर जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम
ने 6 फरवरी को एसडीएम पुष्पराजगढ़ को लिखित शिकायत कर गरीबो को वितरित किए जा रहे
कीड़ायुक्त चावल पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, कार्यवाही
नही होने की दशा में पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष
ने तीन दिवस के बाद धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी है। जानकारी
के अनुसार अब तक अन्नपूर्णा वेयर हाउस से 7 हजार 598 बोरी में 3754.09 क्विंटल
कीड़े युक्त जहरीला चावल की खेप वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम में पहुंचाई जा चुकी है।
पुष्पराजगढ़ में संचालित 121 उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से
अंत्योदय व प्राथमिकता वाले 56 हजार हितग्राही परिवार को वितरण किया
जाएगा। जबकि चावल का वेयर हाउस प्रबंधक ने कीड़ेयुक्त व अमानक पाते हुए पंचनामा
तैयार कर संबंधित विभाग को लिखित सूचना भी दी जा चुकी है।
नागरिक आपूर्ति विभाग,जिला
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वेयर हाउस एवं मिलर द्वारा मिलकर जमकर
खेल खेला जा रहा है। मिलर धान मिलिंग में शासन के तहत निर्धारित मापदंडो का उपयोग
न करते हुए गुणवत्ता विहीन चावल को गोदामो में बिना जांच के रख दिया गया। गोदाम
प्रभारी द्वारा किसी तरह का ध्यान न देने से चावल में कीड़े लग गए, विभाग
ने कीड़ो को मारने के लिए चावल के स्टेको को दवाईयों का छिड़काव किया, जहां
अधिक मात्रा में डाली गई दावा से कीड़े तो मर गए, लेकिन चावल
में जहरीली दवाईयों का प्रभाव भी बढ़ गया है। जिसके बाद अमानक चावल को संबंधित
विभागो एवं मिलरो की मिलीभगत कर उसे खपाने के लिए जिले के सबसे बड़ी जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ को चुना।
जानकारी के अनुसार अमानक व
गुणवत्ता विहीन के साथ कीड़े युक्त चावल की मिलिंग ऑयसा राईस मिल खोडऱी, अन्नपूर्णा
राईस मिल जोगीटोला एवं अब्दुल वाहिद राईस मिल कोतमा का नाम सामने आया है। मिलरो ने
नॉन के क्वालिटी निरीक्षको से सांठगांठ कर अमानक स्तर का चावल निजी गोदाम को किराए
से लेकर भर लिया गया है। पुष्पराजगढ़ जनपद के चावल की कमी को देखते हुए विभाग ने
भी इनका साथ देते हुए उसे राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में पहुंचाया जा रहा है।
कीट युक्त एवं आमनक चावल
अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से एलआरटी के माध्यम से राजेन्द्रग्राम पहुंचने पर म.प्र.स्टेट
सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के प्रबंधक के नाम २१ जनवरी को पत्र माध्यम से
दी थी, जिस पर उन्होने चावल की क्वालिटी निम्र स्तर के साथ-साथ कीटयुक्त
चावल होना बताया था, और चावल पंचनामा तैया किया गया था, जिसमें
अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से आए चावल जिसमें जिंदा कीड़े में मौजूद होने का लेख
किया गया था साथ ही गरीबो को वितरण करने के लिए पुष्पराजगढ़ के पीडीएस गोदामो में
चावल भेजने के लिए भी चावल नही होने की बात कही,21 जनवरी को
ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 4737 में 700 बोरी वजन 342.54 क्विंटल,
एमपी
18
एच 7788 में 700 बोरी वजन 345.79 क्विंटल,
एमपी
18
जीए 2888 में 600 बोरी वजन 294.62 क्विंटल
तथा एमपी 18 एच ६६८८ में 700 बोरी वजन 342.79 क्विंटल
तथा 13 जनवरी को 1898 बोरी वजन 938.35 क्विंटल
एवं 20 जनवरी को 300 बोरी में 1490.05 क्विंटल जमा
किया गया।
अन्नपूर्णा राईस मिल कैम्पस के
अंदर गोदाम
अन्नपूर्णा राईस मिल जोगीटोला
कैम्पस के अंदर ही नॉन ने गोदाम वेयर हाउस कोतमा द्वारा किराए से लिया है, जिसपर
जिले के मिलरो जिनमें अन्नपूर्णा राईस मिल, ऑयसा राईस
मिल खोडऱी तथा अब्दुल वाहिद राईस मिल द्वारा द्वारा उपार्जित धान की मिलिंग कर
अमानक चावल को गोदाम को भर दिया गया। जहां अब अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल को
खपाने के फेर में इन मिलरो का साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल,
नॉन
के प्रबंधक आर.बी.तिवारी ने मिलकर अब खपाने के प्रयास में चावल को पुष्पराजगढ़
पहुंचाया जा रहा है।
खाद्य एवं औषधि विभाग से उठी
जांच की मांग
राजेन्द्रग्राम में पहुंच रहे
कीटयुक्त एवं अधाधुंध जहरीली दवाईयो के छिड़काव से जहां अब चावल पूरी तरह से
जहरीला हो गया, जिस पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं नॉन प्रबंधक इसे
गरीबो में वितरण कर गरीबो की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। कोतमा वेयर हाउस
से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंच रहे एलआरटी चावल की जांच नॉन प्रबंधक, नॉन
के क्वालिटी निरीक्षक व जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से न कराकर सीएमएचओं
कार्यालय के खाद्य एवं औषधि विभाग से जांच कराने की मांग की जा रही है।
इनका कहना है
इस संबंध में हमने चार बार जिला
खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को प्रतिवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक
वहां से कोई निर्देश प्राप्त नही हुए है।
कुंजन सिंह, कनिष्ठ
आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्रग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें