https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की निंदा,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

हमलावरो पर कार्यवाही की मांग

अनूपपुर। दबंगों,अराजक तत्वों ने 30 जनवरी को पत्रकार रामचन्द्र नायडू पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसे लेकर 4 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस मे पत्रकारों ने बैठक करते हुए पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए चिंता जाहिर की 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही न किया जाना चिंता का विषय है। जिसके बाद पत्रकारों ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा एवं कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। रामचन्द्र नायडू ने बताया की वह सुबह 11 बजे चचाई रोड पर स्थित ग्राम मेडियारास मे अपनी जमीन पर ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे बाउन्ड्रीवॉल का कार्य देखने गये थे, उसी समय पड़ोसी भूमि स्वामी बोधेलाल पटेल जिससे १० वर्ष पूर्व जमीन क्रय की गई थी उसके दो दामाद, नाती व बोधेलाल की पत्नी तथा बेटी और दो चार गुण्डे अचानक आ धमके और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए टंगिया, लाठी से हमला कर दिये। हमलावरों मे वे शामिल रहे जो अपराधी हैं। खबरो को लेकर रंजिस रखते हुए हमला किया गया। शासकीय भूमि, अधिग्रहीत अस्पताल की भूमि पर पुराने कागजात दिखाकर स्टेट बैंक अनूपपुर से लोन निकालकर भी फर्जीवाड़ा किया जाना तथा शासकीय भूमि पर मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है।  इस पूरे मामले में पर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हुए। जिसमें 5 जनवरी और 22 जनवरी को पत्रकार रामचंद्र नायडू ने शिकायत चचाई थाने मे की गई थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति मे कोई कार्यवाही न कर निष्क्रिय रहे। यदि शिकायत पर जांच हो गई होती तो 30 जनवरी को ऐसी घटना नहीं होती। घटना के बाद भी पुलिस गुण्डों के पक्ष में रही। आनन-फानन मे रात 8 बजे के बाद एफआईआर दर्ज की गई और जो बयान रामचन्द्र नायडू ने नहीं दिए उसे एफआईआर में लिख दिया गया। जिसमें हमला टांगी और लाठी से हुआ लेकिन एफआईआर में हाथ घूसे से मारने का उल्लेख किया गया। ज्ञापन सौपने वालो पत्रकारों मे मनोज द्विवेदी, रामचन्द्र नायडू, चैतन्य मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, राजेश पयासी, राजन कुमार, अमित शुक्ला, आदर्श दुबे, अजय मिश्रा, मनोज मयंक, अनुपम सिंह, वीरेन्द्र सिंह राठौर, नीरज गुप्ता, विजय तिवारी, नियामुद्दीन, राजेश सिंह, दिवाकर विश्वकर्मा, दीपक सिंह, प्रदीप मिश्रा, मो. अनीश तिगाला, संतोष चौरसिया, सुरेश शर्मा सहित जिले के अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...