नर्मदा परिक्रमा पथ के लिए 1.40 करोड़
रुपए देने की घोषणा
अनूपपुर। माँ नर्मदा के उद्गम अमरकंटक क्षेत्र की स्वच्छता सुंदरता एवं आधारभूत
संरचनाओं के विकास हेतु विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। नर्मदा
परिक्रमा पथ के लिए प्राक्कलित 1 करोड़ 40 लाख रुपए
देने की घोषणा की। इसके साथ ही अमरकंटक टुरिजम एवं कन्वेन्शन सेंटर के लिए नगरीय
विकास एवं आवास विभाग से माँगी गयी सम्पूर्ण राशि प्रदान करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि कन्वेन्शन सेंटर के लिए प्रारम्भिक रूप से 20 करोड़ की राशि की
माँग की गई थी। महोत्सव के आयोजन एवं सोच की प्रशंसा करते हुए कहा अमरकंटक नर्मदा
महोत्सव हर वर्ष मनाया जाने की बात अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के समापन पर रविवार की
रात 10 बजे पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह मुख्य अतिथि
के रूप में कहीं। उन्होने पद्मश्री कैलाश खेर को महोत्सव का ब्रांड ऐम्बैसडर बनाए
जाने की बात कही।
विधायक पुष्पराजगढ
फुंदेलाल सिंह मार्को ने स्थानीय जनजातीय परंपरा बैगा टोपी,गुडुम कोटी
एवं बीरन माला पहनाकर अभिवादन किया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने महोत्सव के
शुभारंभ अवसर पर लाँच किए गए उत्पाद अमरकंटक कोदो, अमरकंटक संजीवनी
गुलबकावली अर्क एवं अमरकंटक नर्मदा उद्गम जल भेंट कर किए गए प्रयासों से अवगत
कराया गया। इसके पूर्व मंत्री ने माँ नर्मदा की जयकार से अपना वक्तव्य प्रारम्भ
किया। इस दौरान मंत्री जनजातीय कार्य विभाग,विमुक्त
घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय विकास ओमकार सिंह मरकाम, विधायक
कोतमा सुनील सराफ सहित अन्य उपस्थित रहे।
मार्कण्डेय आश्रम में आचार्य से प्राप्त किया आशीर्वाद
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह अमरकंटक में मार्कण्डेय आश्रम आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णानन्द महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होने अमरकंटक क्षेत्र सम्बंधी समस्याओं एवं सुझाओ पर विचार विमर्श किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें