https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सेना भर्ती रैली प्रथम दिवस में 4000 युवा हुए शामिल, 19 फरवरी तक सर्किट अमरकंटक

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ भर्ती रैली का किया शुभारंभ
अनूपपुर। भर्ती रैली में सैनिक लिपिक,स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्स मैन, सैनिक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा एवं सैनिक तकनीकी के पदों भर्ती रैली 7 से 19 फरवरी तक सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मैदान में आयोजित की जा रही है।
रैली के प्रथम दिवस 7 फरवरी को अनूपपुर, सतना, बालाघाट,नरसिंहपुर जिलो के लगभग 4000 प्रतिभागियों का मानसिक एवं शारीरिक परीक्षण कर दस्तावेजों की जाँच की गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर भर्ती रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में मेजर भूपिंदर सिंह, कर्नल पी.चक्रवर्ती समेत भारतीय सेना के अधिकारी एवं सहायक स्टाफ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक शेंडे, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एसके वाजपेयी, सहायक यंत्री पीडबल्यूडी पंकज बागरी तथा रैली के व्यवस्थित आयोजन हेतु नियुक्त शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के वह युवा ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूर्ण की हो। आवेदकों को भर्ती रैली स्थल पर एडमिट पंजीकरण, एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड में निर्धारित तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...