https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

थाना भालूमाडा परिसर में लगी आग



अनूपपुर भालूमाडा थाना परिसर के पीछे ७ अप्रैल शनिवार की दोपहर लगभग १.३० बजे आग लग गई। जो परिसर में लगे झाडियो व घासपुस में आग की लपटो ने भीषण रूप ले लिया। वहीं आग को देखते हुए थाना के स्टॉफ द्वारा आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग पर काबू नही पाने पर इसकी सूचना नपा पसान को दी गई। सूचना मिलते ही नपा द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड भेजा गया जहां थाने के समस्त पुलिस स्टॉफ सहित नगर पालिका कर्मचारियो की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...