https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

सूने घर में अज्ञात चोरो द्वारा घुस लाखो के जेवरात किए पार



शिकायत करने घंटो भटकती रही महिला, एसपी से हुई शिकायत
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माणाधीन जेल बिल्डिंग के पास निवास करने वाली महिला राज किशोरी खलको के सूने घर पर अज्ञात चोरो चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में नर्सिग सिस्टर के पद पर पदस्थ राज किशोरी खलको जो कि २ अप्रैल को अपनी बहन के लडकी की शादी में कोरबा छत्तीसगढ गई थी। जहां से ६ अप्रैल की दोपहर लगभग २.३० बजे अनूपपुर स्थित अपने घर पहुंची, जहां घर के सामने का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर कमरे में पूरा समान अस्त व्यस्त पड़ा रहा। वहीं अलमारी का ताला टूटा होने पर उसमें रखे सोने व चांदी के जिनकी अनुमानित कीमत लगभग २ लाख ५० हजार रूपए अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिए गए।
शिकायत करने दिन भर भटकती रही पुलिस
जानकारी के अनुसार महिला राज किशोरी खलको ने अपने सूने घर में चोरी गए अभूषणो में मंगलसूत्र १ नग, मनचली १ नग, कांगन २ जोडी, कान का बाला १ नग, कान का टाप्स २ जोडी, कान लटकन १ नग, पायल ६ जोडी, चांदी का कड़ा ३ जोडी, चांदी की बिछिया ६ जोडी जिनकी अनुमानित लागत २ लाख ५० हजार रूपए चोरी होना बताया। लेकिन जहां ६ अप्रैल को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ कमरो का निरीक्षण कर चली गई। जिसके बाद ७ अप्रैल की सुबह १० बजे से महिला लगातार कोतवाली के चक्कर काटती रही, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायत पर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
एसपी से हुई शिकायत
कोतवाली में किसी तरह की सुनवाई न होते देख महिला राजकिशोरी खलको ने ७ अप्रैल की दोपहर लगभग २ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कोतवाली पुलिस द्वारा घर में हुई चोरी की शिकायत नही लिए जाने तथा अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध नही किए जाने की लिखित शिकायत की गई। जिसमें महिला ने  जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया से इस संबंध में जानकारी ली गई। वहीं कोतवाली प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने बताया कि वह सुबह से जैतहरी-वेंकटनगर में सड़क दुर्घटना से हुई मौत पर जिला चिकित्सालय में उमडी भीड पर अपनी नजर बनाए हुए थे। लेकिन मामले में कोतवाली अनूपपुर में प्रभारी के नही होने पर शिकायत कोतवाली के किसी दूसरे अधिकारियो ने नही ली। जिससे महिला शिकायत करने भटकती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...