शिकायत करने
घंटो भटकती रही महिला, एसपी
से हुई शिकायत

शिकायत करने
दिन भर भटकती रही पुलिस
जानकारी के
अनुसार महिला राज किशोरी खलको ने अपने सूने घर में चोरी गए अभूषणो में मंगलसूत्र १
नग, मनचली
१ नग, कांगन
२ जोडी, कान
का बाला १ नग, कान
का टाप्स २ जोडी, कान
लटकन १ नग, पायल
६ जोडी, चांदी
का कड़ा ३ जोडी, चांदी
की बिछिया ६ जोडी जिनकी अनुमानित लागत २ लाख ५० हजार रूपए चोरी होना बताया। लेकिन
जहां ६ अप्रैल को दी, जहां
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ कमरो का निरीक्षण कर चली गई। जिसके बाद ७ अप्रैल की
सुबह १० बजे से महिला लगातार कोतवाली के चक्कर काटती रही, लेकिन कोतवाली पुलिस
द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायत पर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया।
एसपी से हुई
शिकायत
कोतवाली में किसी तरह की सुनवाई न होते देख महिला राजकिशोरी
खलको ने ७ अप्रैल की दोपहर लगभग २ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कोतवाली पुलिस
द्वारा घर में हुई चोरी की शिकायत नही लिए जाने तथा अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला
पंजीबद्ध नही किए जाने की लिखित शिकायत की गई। जिसमें महिला ने जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना
प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया से इस संबंध में जानकारी ली गई। वहीं कोतवाली
प्रभारी बीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने बताया कि वह सुबह से जैतहरी-वेंकटनगर में सड़क
दुर्घटना से हुई मौत पर जिला चिकित्सालय में उमडी भीड पर अपनी नजर बनाए हुए थे।
लेकिन मामले में कोतवाली अनूपपुर में प्रभारी के नही होने पर शिकायत कोतवाली के
किसी दूसरे अधिकारियो ने नही ली। जिससे महिला शिकायत करने भटकती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें