https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला चिकित्सालय में किया गया पी.सी.व्ही वैक्सीनेशन का शुभारंभ




अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में पी.सी.व्ही (न्यूमोकोकल निमोनिया और मेंनिंजाइटिस) वैक्सीन का शुभारंभ, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जवाहर विश्वकर्मा, राजेश मरावी, डॉ शिवेंद्र द्विवेदी जिला लेप्रोसी सलाहकार, जिला समन्वयक  जतिन भट्ट, जिला लेखा प्रबंधक राम सेवक अहिरवार, धनेश बेलिया जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चैन मैनेजर, जिला डाटा मैनेजर टीकाकरण जयकुमार कहार एवं जिला वैक्सी्न स्टोवर के स्टॉफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान १० बच्चों को पीसीव्हीर का टीका लगाकर लाभान्वित किया गया। यह टीका निमोनिया से संरक्षण प्रदान करता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि यह टीका १ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डे$ढ माह, साढे तीन माह, तथा ९ माह की उम्र में तीन खुराक दी जाएगी। पीसीव्हीब का टीका प्रदेश में ''निमोनिया और मैनिंजाइटिस'' से होने वाले बच्चों की मृत्यु को रोकने में सहायक होगा। आपने शुभकानाएं देते हुए कहा कि जिले के सभी नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही आनन्दमय जीवन की प्राप्ति हो सकती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...