https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जनजातीय समुदाय के विकास में अधोसंरचना की प्राथमिकता से की जाएगी - ओमकार सिंह मरकाम

2.20 करोड़ राशि का आदिवासी कन्या छात्रावास का जनजातीय कार्य मंत्री ने किया भूमि पूजन
अनूपपुर विधिवत शिक्षा विकास का अधिकार है। व्यवस्थित शिक्षा युवाओं को सशक्त करेगी और आगे चलकर सशक्त प्रदेश एवं राष्ट्र के निर्माण में सहायक होगी। जनजातीय समुदाय के विकास हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आमजनो को अवगत कराते हुए कहा जनजातीय समुदाय की संस्कृति को संरक्षित करते हुए समग्र विकास सुनिश्चित करना शासन की प्राथमिकता है। मंगलवार को जनजातीय कार्य विभाग विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ग्राम पंचायत चोलना में 2 करोड़ 20 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले 50 सीटर सीनियर कन्या छात्रावास का भूमिपूजन के दौरान कही।
विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने मंत्री मरकाम को क्षेत्र के विकास हेतु आवश्यक कार्यों से अवगत कराते हुए सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। ग्राम पंचायत ने मंत्री को माँग पत्र सौंपकर सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। जिसमे ग्रापं चोलना से ग्राम पड़ौर सोन नदी पुल निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलना में एम्बुलेंस की व्यवस्था, आदिवासी बालक छात्रावास को 100 सीटर एवं नवीन भवन, कन्या आश्रम जरियारी का नवीन भवन, नवीन ग्राम पंचायत जरियारी का भवन, खूंटाटोला में हायर सेकेण्ड्री भवन का निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र खूंटाटोला में खोले जाने, ग्राम पपरौड़ी एवं कुकुरगोड़ा में मंगल भवन एवं नवीन पंचायत भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की। जिसपर मंत्री मरकाम ने विचार कर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने की बात कही। कार्यक्रम में सदस्य जिला योजना समिति जयप्रकाश अग्रवाल, नपा प्रशासक अनूपपुर रामखेलावन राठौर, नपाध्यक्ष जैतहरी नवरत्नी शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीआईयू आर के पांडेय समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्बंधित विभागीय अधिकारी छात्र छात्राएँ एवं आमजन उपस्थित रहे।
परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय का विधायक ने किया भूमिपूजन

विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने 80 लाख की लागत से बनने वाले परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय (कृषि विभाग) का भूमिपूजन किया। कार्यालय का निर्माण मार्कफेड द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सदस्य जिला योजना समिति जयप्रकाश अग्रवाल, नपा अनूपपुर प्रशासक रामखेलावन राठोर, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...