https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

१० अप्रैल की रैली को लेकर थाना बिजुरी में बैठक संपन्न

आपत्ति जनक पोस्ट व भाषणो पर होगी कार्यवाही


अनूपपुर। आरक्षण के विरूद्ध सवर्ण समाज द्वारा आगामी १० अप्रैल को रैली निकाल विरोध प्रदर्शन को लेकर ४ अप्रैल को थाना बिजुरी में आवश्यक बैठक की गई, बैठक में एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, एसडीओपी विजय प्रताप सिंह व थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र प्रताप सिंह सहित नगर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों से जुडे व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहाद्र को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी, भाषण य सोशल मीडिया में आपत्ति जनक सहित धार्मिक उन्माद या साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने वाले पोस्ट करता है जिससे शहर की शांति होती है उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई है जो सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखेगी। आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्राद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उसके ड्राईविंग लायसेंस रद्द करने के साथ ही शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से वंचित किया जाएगा। रैली व प्रदर्शन के समय धर्म, जाति, वर्ग विशेष के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग, भडकाऊ बयानबाजी, उपद्रव व हंगामा नही  होना चाहिए। बैठक के अंत में थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा करती है जिस पर आप सभी शांति का परिचय देकर अपना कार्यक्रम करें। शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित नगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...