अपराध गोष्ठी
की बैठक दिये र्निदेश
अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिले के
पुलिस अधिकारी सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक कर अपराधो की
समीक्षा की। बैठक उन्होने कहीं कि सम्पूर्ण देश में एससी/एसटी वर्ग द्वारा 2 अप्रैल
को भारत बंद करने पर बिगड़े हालात एवं 10 अप्रैल को समान्य वर्ग द्वारा भारत बंद
की घोषणा करने एवं 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए
जाने वाले कार्यक्रमो के मद्देनजर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॉज, राजकीय सीमाएॅ, संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, गस्त में विशेष
सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होनें सीसीटीएनएस, डॉयल 100 को प्रभावी
बनाने, ग्रामों
के भ्रमण सरपंच, सचिवों
एवं ग्रामों में जनसंवाद करके समन्यवय स्थापित करने, क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों प्रबुद्ध
व्यक्तियों की मूर्तियों की सुरक्षा के साथ साथ शांति समिति की बैठक समय-समय पर
लेने के साथ ही थानें में आए दिन फरियादी (महिला, बुजुर्ग, बच्चे) के समस्याओ का तत्काल निराकरण
करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक बैठक में लंबित गंभीर अपराध जो सीआरपीसी के
अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी, एसटी
एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन, महिला
हेल्प लाईन की शिकायतो एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु
सभी अनुविभागीय अधिकारी,थाना
प्रभारियों को निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा
विजय प्रताप सिहं, पुष्पराजगढ़
मलखान सिंह, प्रशिक्षुक
उप पुलिस अधीक्षक रोविन जैन, निज सचिव पुलिस अधीक्षक एन.एस. ठाकुर, मुख्यलिपिक
आर.आर.एस. धुर्वे, रक्षित
निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें