प्राशासन की
रहेगी कड़ी नजर
अनूपपुर। 10 अप्रैल को भारत बंद
का सोशल मीडिया के माध्यमों से जन जन को यह जानकारी है कि सुप्रिम कोर्ट के मुख्य
न्यायाधीश के निर्णय को सही ठहराने व लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ संगठनों ने
बंद का आवाहन सोशल साईटों में दिया है किन्तु इन संगठनों ने अपनी पहचान नही बताई
है ऐसा मानना है कि पिछड़ा वर्ग और सवर्ण संगठनों ने इस बंद का आवाहन किया है
जिसमें जिले भर की व्यापारी स्वेच्छिक बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इन
संगठनों के मुताबिक किसी प्रकार से लोगों को बाध्य नही किया जायेगा। सबसे आग्रह
किया गया है कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और समर्थन करें। पिछड़ा वर्ग एवं सवर्ण
संगठनों ने 7
अप्रैल को एसडीएम अनूपपुर को दिये गये पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि 10 अप्रैल को आरक्षण
के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगें।
ज्ञात हो कि
एसटी एससी संगठनों ने गत दिनों भारत बंद का आवाहन किया था जिसमें देश भर में इन
संगठनों ने तोड़ फोड़ कर कुछ जगह हत्या भी हुई है इससे प्रशासन चौकन्ना है कही 10 अप्रैल के बंद के
दौरान भी ऐसे कोई घटना न हो इसके लिए जिले में 144 धारा के साथ जिले भर के थानो में शांति
समिति के बैठक में लोगों को समझाईस दी गई है साथ ही जिले में पुलिस अधिक्षक ने कहा
है कि जिले में किसी प्रकार की सौहर्द पूर्ण वातावरण बिगडने वालों को बख्शा नही
जायेगा। वैसे भी जिले में एसटी एससी संगठनों द्वारा किये गये बंद के दौरान किसी
प्रकार की हिंसक घटनाएं नही हुई है यह जिले का सौहर्द पूर्ण वातावरण व लोगों के
बीच भाईचारे की मिशाल है। १० अप्रैल को सोशल मीडिया के बंद के आवाहन पर लोगों ने
अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छिक रूप से बंद कर सरकार को यह बताने का प्रयास करेगें कि
देश में सभी नागरिक एक समान है सरकार के भेदभाव रवैये से परेशान लोग अपना विरोध
दर्ज करायेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें