अनूपपुर।
चचाई थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में 13
अप्रैल को दो प्रधान आरक्षको द्वारा पुलिस अधीक्षक की धौंस बताकर रात लगभग 8.30 बजे एक किराना
व्यवसाई की दुकान में जबरन घुस उसके साथ मारपीट किए जाने तथा दुकान के गल्ले में
रखे रूपयो निकालने के मामले में गुस्साएं सैकडो व्यापारियो सहित आसपास के लोगो ने
चचाई थाना का घेराव कर दोनो प्रधान आरक्षको पर कार्यवाही करने लिखित शिकायत थाने
में की गई थी, जिस
पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होते देख 16
अप्रैल सोमवार को चचाई नगर की समस्त दुकानें बंद रख दुकानदारो ने अपना विरोध दर्ज
कराते हुए चचाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस
अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में व्यापारियों ने दोनों प्रधान आरक्षको प्रभात मिश्रा एवं क्लायमेंट जॉन
पर आए दिन व्यापारियों से जबरन वसूली का आरोप भी लगाया है। वहीं 13 अप्रैल की रात घटित
घटना में किराना व्यवसायी केशव सोनी के दुकान के अंदर दोनों जवानों द्वारा घुसकर
उसके नौकरो को बाहर कर दुकान का शटर गिराकर व्यापारी के गल्ले से 30-35 हजार रूपए निकालने
की भी बात कही है। लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की। व्यापारियो ने बताया
कि दोनों पुलिस जवान चचाई में सपरिवार निवास करते हुए दुकानों से समान लेने के
उपरांत रूपए की बजाय हमें एसपी स्क्वार्यड की चेतावनी दी जाती है। वहीं दोनों जवान
चचाई थाना क्षेत्र में पदस्थ भी नहीं है। बावजूद शुक्रवार की रात दुकान में प्रवेश
कर सट्टा खिलाने की बात कहते हुए दुकान की शटर गिराकर व्यापारी से मारपीट और गल्ले
से पैसे निकाल लिए जाने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि व्यापारी संगठन ने ज्ञापन
के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को 13 अप्रैल
की रात व्यापारी द्वारा चचाई में दी गई शिकायत के बाद भी पुलिस ने अपने दोनो
जवानों की बजाय व्यापारी केशव सोनी के ऊपर फर्जी सट्टे का मामला दर्ज किया है।
जबकि जवानों ने गल्ले में रखे पैसे और व्यापारिक हिसाब की पर्ची लेकर दुकान से भाग
निकले थे। व्यापारी केशव सोनी पर लगाए गए फर्जी मामले समाप्त कर संबंधित जवानों के
खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अन्यथा व्यापारी संघ मामले में मुख्यमंत्री निवास
भोपाल के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी, जिसकी समस्त
जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
हिन्दुस्थान
समाचार /
राजेश


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें