https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न वर्गो की बैठक अमरकंटक मे संपन्न



अनूपपुर। सामाजिक भाईचारा एवं सौहार्द हमारे राष्ट्र की विशिष्ट पहचान है। अनेकता मे एकता हम भारतीयों की विशेषता है। इसकी इस विशेषता को संजोकर रखना समाज के हर वर्ग, हर सदस्य का दायित्व है। नगरपरिषद अमरकंटक बैठक हाल में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधुओ की उपस्थित मे क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कानून व्यवस्था को बनाये रखने, असामाजिक तत्वों की जानकारी देने एवं समय समय पर सुझाव देने के संबंध मे कहा गया। प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को संज्ञान में लिया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजन अमन चौन के समर्थक हैं और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया गया। बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पनाडिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह ऊईके, तहसीलदार राजेंद्रग्राम पंकज नयन तिवारी समेत व्यापारिक प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक वर्ग के प्रतिनिधि एवम पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...