https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

मतभेदों को दूर कर सरकार के विकाश को जन जन तक पहुंचाये -अतुल राय

 अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक बुधवार को प्रदेश के सह संगठन महामंत्री अतुल राय ने ली। बैठक में राय ने कहां कि सारे मतभेदों को दूर कर सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए एकजुट हो जाएं कोई भी आपसी मतभेद है तो चुनाव के बाद फिर से लड लेंगे लेकिन चुनाव तक सारे शिकवा शिकायत दरकिनार करते हुए हम सब को कमल निशान के लिए काम करना होगा हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिस तरह से अपने परिवार को मानकर काम करता है ठीक उसी तरह पार्टी को भी अपना मान कर काम करें। प्रदेश सह संगठन महामंत्री ने मंडल वार कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष वह पदाधिकारियों को फटकार लगाई जिनके कार्य संतोषजनक नहीं थे जिन मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है उनको तत्काल करने के लिए कहा है। सभी प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष करेंगे फिर किसी को कोई आपत्ति होगी तो मान्य नहीं होगी सारे अधिकार भाजपा जिलाध्यक्ष के पास सुरक्षित है। श्री राय ने कहा कि अब चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी लोग मैदान में डटकर मुकाबला करे। पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान रैली का आयोजन किया जाये। संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी कहीं पर भी पार्टी विरोधी बात ना करे सरकार की उपलब्धियों और पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का  प्रचार प्रसार करें जिससे समाज व मतदाता के बीच एक अच्छा संदेश जाए। उन्होने कहां कि पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे है वह समय रहते अपना पद त्याग सकते है जिससे किसी अन्य कार्यकर्ता को कार्य करने का बेहतर अवसर मिल सके। बैठक जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य,विधायक रामलाल रौतेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता,पूर्व विधायक सुदामा सिंह,राजेश सोनी,बृजेश गौतम,राम अवध सिंह,भूपेंद्र सिंह, अखिलेश द्विवेदी, लव कुश शुक्ला, अशोक लाल के साथ समस्त मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा व अन्य मोर्चों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...