https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

रबी भावांतर योजना में 1757 किसान हुए पंजीकृत

अनूपपुर
जिले में रबी फसलो के भावांतर भुगतान योजना के अंर्तगत चना मसूर और सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी और प्याज के भावांतर भुगतान योजना के लिए कुल 161 किसानो का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि रबी उर्पाजन के अंर्तगत समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी का कार्य 26 मार्च से 26 मई तक किया जा रहा है। जिले मे 1757 किसानो का पंजीयन किया गया है। जिले मे स्थापित 27 खरीदी केन्द्रो पर खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियो के माध्यम से किसानो को अपना गेंहू विक्रय करने बुलावे का एसएमएस खरीदी दिनांक से चार दिन पहले भेजा जा रहा है। इसमें सबसे पहले लघु और सीमांत कृषक तथा इसी क्रम मे बडे किसानो को एसएमएस भेेजे जा रहे है। भावांतर भुगतान योजना मे पंजीयन की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 10 अप्रैल से 31 मई तक भांवातर भुगतान योजना के पंजीकृत किसानो से चना मसूर सरसो की खरीदी सममर्थन मूल्य पर कृषि मंडियो मे की जाएगी। इसी प्रकार प्याज और लहसुन के पंजीकृत किसानो को भावांतर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। चना, मसूर, सरसो के लिए 1757 पंजीकृत किसानो से 3 मडिंयो मे खरीदी होगी। प्याज के लिए 161 किसानो को मिलाकर कुल 3940 किसानो को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...