अभियान की
निष्पक्षता के लिए बनाया गया वीडियो रिकार्डिंग
अनूपपुर।
मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में यातायात विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने
के साथ सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखने हुए अभियान चलाते हुए १६ वाहनो पर
कार्यवाही करते हुए ४ हजार ५०० रूपए तथा एक ऑटो चालको को नशे में वाहन चलाते पाए
जाने पर जब्त कर कार्यवाही की गई। इसके साथ बस स्टैण्ड से गुजरने वाले ५० वाहनो की
जांच करते हुए रजिस्टर में वाहन चालको के नाम,
वाहन नंबर सहित मोबाइल नंबर नोट किया गया। यातायात प्रभारी
बिजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक हितेन्द्र चौधरी के
निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के साथ ही यातायात नियमो के उल्लघंन
करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। इस अभियान में जहां पुलिस अधीक्षक ने
यातायात विभाग पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिग भी की गई, जिससे पूरी
कार्यवाही निष्पक्षता के साथ ही जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हितेन्द्र चौधरी
द्वारा भी स्वयं मौके पर पहुंच यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान का मुआयना
करते हुए यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा को यातायात से संबंधित निर्देश देते
हुए जांच के दौरान वाहन न रोकने वाले चालको के वाहन नंबर नोट कर कार्यवाही किए
जाने की बात कही गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें