सोशल मीडिया
पर भी रखी जा रही है पैनी निगाह
अनूपपुर।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी
सौहाद्र को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति,
किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्घ आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया
में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले, या साम्प्रदायिक
द्वेश फैलाने वाले, जातिगत
घृणा फैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो/मैसेज/पोस्ट करता
है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्घ कठोर कानूनी कार्रवाई
की जावेगी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की
गई है जो सोशल मीडिया के सभी ग्रुपों पर सूक्ष्मता से निगाह रख रही है अत: सभी
ॅग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुडे सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश
दी जाए कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी
करने वाले व्यक्ति के विरूद्घ सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध
पंजीबद्घ कर कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस
एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें
वंचित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें