https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

रेलवे सायडिंग से खुलेआम हो रहा कोयला चोरी

अवैध ईट- भट्टो एवं होटलो में खपाया जा रहा अवैध कोयला
अनूपपुरजमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयला खदानो से कोयला वाहनो के माध्यम से गोविंदा रेलवे सायडिंग तक पहुंचाया जाता है, जहां पर आसपास के आसामजिक तत्वो द्वारा रेल के बैगनो से कोयला चोरी कर उसे बोरियो मे भरकर दो पहिया एवं बडे वाहनो के माध्यम से नगर व आसपास के क्षेत्रो में संचालित ढाबा, होटलो एवं अवैध ईट- भट्टो मे खपाया जा रहा है।
कॉलरी एवं रेल प्रबंधन उदासीन
सायंडिग एवं रेल के बैगनो से कोयला चोरी मे कॉलरी प्रबंधन एवं संबंधित विभाग की लगातार उदासीनता के कारण आसामाजिक तत्वो द्वारा कोयला चोरी का कारोबार तेजी से किया जा रहा है, जिससे कारण कॉलरी सहित रेलवे प्रबंधन को अर्थिक क्षति पहुंच रही है। कोयले का अवैध चोरी रोकने के लिए कई बार नगर के जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियो सहित प्रशासन से चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन कार्यवाही के अभाव के कोयला चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है।
सुरक्षा कर्मचारियो से सांठगांठ

गोविंदा सायडिंग मे प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारियो की सह पर एवं मालगाडियो से कोयला चोर गिरोह द्वारा खुलेआम कोयला चोरी कर उन्हे अवैध ईटा भट्टो मे खपाया जाता है। वहीं रेलवे बैगनो मे चढकर कोयला चुराने के दौरान प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को भी देखा गया। इतना ही नही बैगनो में चढ़कर कोयला उतारते समय कई दुर्घटनाएं भी घटी जिसमें कई लोगो जाने भी जा चुकी है, बावजूद इसके रेलवे सुरक्षा बल की उदासीनता व लापरवाही के कारण बैगनो से कोयला चोरी में अब तक किसी तरह की कोई कमी नही आ सकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...