अनूपपुर।
माध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चो का निवाला नेता एवं एमडीएम माफिया मौज कर रहे है,कार्यवाही के नाम पर
जिम्मेदार ऑख मूंद कर बैठे है। शासन द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति बढावा देने
एमडीएम योजना को संचालित है, लेकिन
बच्चो के निवाले ही छीना जा रहा है। जिसका पर्दाफाश जॉच मे हुआ जब स्कूल के शिक्षक
एंव बच्चो के अभिभावको ने 9 अप्रैल स्कूल मे बिना मीनू एंव गुणवत्ताहीन भोजन परोसे
जाने की शिकायत अधिकारियो एंव नगर पालिका को की गई। सोमवार को मामले की जानकारी
सामने आने पर बीआरसी यूके तिवारी द्वारा बीके विश्वकर्मा को स्कूल निरीक्षण मे
भेजे जाने पर वार्ड 7 के प्राथमिक शाला मे जमकर खामियां सामने आई। स्कूल मे पढने
वाले 38 बच्चो को भोजन के नाम पर लम्बे समय से समूह द्वारा घटिया चावल एंव दाल के नाम पर पानी
परोसा जा रहा वही सब्जी को बच्चे जानते ही नही। बच्चो,शिक्षक व अभिभावको
ने बयान पर कि भवानी समूह द्वारा आये दिन मनमानी की जाती है बच्चो को नियमानुसार
भोजन नही दिया जाता, जिसकी
शिकायत शिक्षक सूबेलाल कोल द्वारा कई बार की गई। किन्तु कुछ हासिल हुआ पिछले 5
वर्षो से संचालित है। निरीक्षण टीम द्वारा मौके में ेपंचनामा बनाकर अग्रिम
कार्यवाही की जा रही है।
इनका कहना है
लगातार
शिकायतो के बाद निरीक्षण मे जमकर अनिमितता पाई गई। पंचानामा बनाकर समूह समाप्त करने
हेतु जिला पंचायत कार्यालय भेजा गया है साथ ही उक्त समूह को नोटिस जारी किया
गया।
यू.के.तिवारी,बीआरसी कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें