https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

अमरकंटकक ताप विद्युत गृह की २१० मेगावाट इकाई ने अपने स्थापना काल में पहली बार बनाया रिकार्ड

पीएलएफ में प्रदेश के सभी ताप विद्युत से आगे

अनूपपुर अमरकंटकक ताप विद्युत गृह 210 मेगावाट की इकाई ने एक दिन का 100.80 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया जो स्थापना काल 2008 से अबतक का सर्वाधिक है। वही पूरे विद्युत उत्पादन का बिरसिंहपुर 282.93 एवं अमरकंटकक ताप विद्युत गृह चचाई का 50.80 प्रतिशत रहा। इस तरह से संयंत्र पीएलएफ में उपलब्धि हासिल की। एक दिन में इस सर्वाधिक उपलब्धि पर मुख्य अभियंता आर.के.गुप्ता ने इसका श्रेय अपने सहयोगियो को दिया जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल कर पाये। इसके लिये प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र है। म.प्र.विद्युत मण्डल डिप्लोमा इंजीनियर एसोशिएसन चचाई ने इस उपलब्धि पर मुख्य अभियंता को बधाई दी है। इसके साथ ही अन्य संगठनों में भी मुख्य अभियंंता की इस कुशल मार्ग दर्शन के कारण अमरकंटक ताप विद्युत गृह ने जो रिकार्ड हासिल किया है इसके लिये सभी ने उन्हें बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...