https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

भिक्षावृत्ति, बालश्रम, लैंगिक शेषण के शिकार बच्चो की सहायता के लिए चाइल्ड लाइन सेवा



महिला सशक्तिकरण द्वारा पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से लोगो को कर रही जागरूक
अनूपपुर। महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संरक्षण व देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चो, विपत्ति एवं कठित परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले बच्चो की सहायता के लिए प्रदेश शासन द्वारा चाइल्ड लाइन सेवा १०९८ प्रारंभ की गई है। जिसमें भिक्षावृत्ति में संलग्र बच्चे, गुमशुदा बच्चे, नशे में लिप्त, बाल श्रमिक, लैंगिक शोषण के शिकार आदि बच्चो की सहायता की जाएगी। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत ऐसे निराश्रित बच्चो जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है उन्हे किसी ऐसे दम्पत्ति अथवा समूह पोषण देखरखे में रखा जा सकता है, जो उनका उचित पालन पोषण करने में इच्छुक, सक्षम एवं योग्य हो इस योजना के तहत प्रतिमाह प्रति बच्चा २ हजार की आर्थिक सहयाता भी दी जाएगी। इसके लिए जिले के लोगो को जागरूक करने के लिए महिला एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा विद्यालयो, आंगनबाडी केन्द्रो सहित नगर में वॉल पेंट, पोस्टर व पंपलेट बांट कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...