https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

कोयला उद्योग में 16 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल- हरिद्वार सिंह



अनूपपुर8 अप्रैल को कोरबा में एचएमएस, एसईसीएल के महामंत्री नाथूलाल पांडेय की अध्यक्षता में एचएमएस, बीएमएस, एटक एवं सीटू के एसईसीएल के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से कमर्शिलयल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को प्रस्तावित हड़ताल को शत् प्रतिशत करने का फैसला लिय गया। सभी नेताओं ने सभी क्षेत्रों को संयुक्त रूप से बैठक करने, दीवार लेखन, गेट मीटिंग, आम सभा करने के सुझाव दिए। नेताओं ने केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी चरित्र का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा श्रम कानून में बदलाव, ग्रेच्युटी 20 लाख रूपए 29 मार्च से करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कामर्शिलय माइनिंग के खिलाफ आपसी भेदभाव भुलाकर हड़ताल को कामयाब करने की बात कही। इमरजेंसी के नाम पर किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी पर नहीं जाना चाहिए। उत्पादन, उपस्थिति एवं डिस्पैच पूर्ण रूप से बंद रहना चाहिए। इंटक ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। बैठक में एटक महामंत्री हरिद्वार सिंह, सीटू के महामंत्री जे.एस. सोढ़ी, बीएमएस कंपनी के जेसीसी सदस्य अवधराज सिंह, बजरंगी शाही एचएमएस, अजय विश्वकर्मा एटक, राजेन्द्र विश्वकर्मा बीएमएस, महेष श्रीवास्तव सीटू सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। एटक के महामंत्री हरिद्वार सिंह ने सभी क्षेत्रों के नेताओं एवं मजदूरों से आग्रह किया है कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए आगे आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा

पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था    अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...