https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 अप्रैल 2018

बूचडखाने जा रहे पांच नग भैंस पुलिस ने किया जप्त



अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम छुलकारी मे 1 अप्रैल को गांव के ही सूचनाकर्ता दुर्गा प्रसाद पनिका ने थाना कोतवाली को जानकारी दी कि मेरे गांव मे किराना दुकान चलाता हूं जहां सुबह सात बजे की बात है। मै गांव के ही मनोज राठौर के साथ बस्ती की ओर जा रहा था तभी एक बोलेरो पिकअप जिसका नंबर यूपी 70 ईटी 1068 जिसका चालक सोन नदी के तरफ से पिकअप को चलाते लाया पिकअप का अचानक पिछला चका पंचर होने से वह रूक गई। हम गाडी के पास जाकर देखे तो पिकअप मे पांच नग भैंसे (पडवा) ठंूस ठूंसकर लोड हुये थे जो रस्से से बंधे हुये थे।  तब हमने पुलिस को सूचना दी, थाना कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक श्री मरावी ने चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम कादिर अली निवासी लैंगी थाना पसान जिला कोरबा का होना जिसके पास मवेशियों के परिवहन व खरीद संबंधी कोई कागजात नही होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने मप्र कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं 11 (घ) पशुओं के प्रति कू्ररता निवारण अधिनियम 1960 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 03/181, 56/192, 66/192 ए, 146/196 कायम कर विवेचना मे लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...