https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 अप्रैल 2018

नहाने गये बच्चे की हुई जल समाधि तीन बच्चे गये थे पोखरी मे नहाने



राजनगर। एक ओर सभी लोग हनुमान जन्मोत्सव मनाने में मसगुल थे वही 31 मार्च को डोला स्थित पोखरी में नहाने गए 3 बच्चो मे से एक बच्चे की जल समाधि हो गई जिसका शव 24 घण्टे बाद आज निकाला गया जिसमें डोला निवासी शारदा मरावी एवं बन्टी की अहम भूमिका रही। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च को अजय कोल पिता कमलभान कोल उर्म 10 वर्ष अंशू कुमार पिता उदल साहू उर्म 7 वर्ष रामराज पिता राजेश उर्म 9 वर्ष रामनगर डोला स्थित पोखरी में नहाने गए थे जहॉं रामराज गहरे पानी में चला गया जिसकी पानी में डुबने से मृत्यु हो गई जिसके सूचना पश्चात रामनगर थाना प्रभारी केके त्रिपाठी द्वारा तत्काल पुलिस बल को घटना स्थल रवाना किया गया जिसमें उप निरीक्षक फुलवती अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक विपुल शुक्ला प्रधान आरक्षक विजय बुन्देला एवं प्रदीप पाण्डेय द्वारा लगातार मृतक शव को ढूंढने का प्रयास कराया जा रहा है जहां 24 घण्टे बाद मृतक के शव को बरामद किया गया जिसके पश्चात शव को पीएम के लिए भेजा गया।
         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...