कांग्रेस के
राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर सुनी कार्यकर्ता की आवाज
अनूपपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी जुबेर खान ने स्वसहायता भवन में जिला,ब्लाक,महिला,सेवादल,यूथ कांग्रेस के साथ एनएसयूआई के सभी पदाधिकारियों की बूथ सेक्टर मंडलम एवं ब्लाक कमेटियों के गठन के संबंध में बैठक कहां कि मै सुनाने नही सुनने आया हूॅ और मैं एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनूंगा। जिसके मन में जो भी बात हो वह बता सकता है और इस बैठक के अलावा भी मैं अलग से बंद कमरे में भी अलग-अलग कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। अपने उद्बोधन मे उन्होने यह भी कहा कि मप्र की सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है। यहां कंस मामा तो दिल्ली मे नाना देश को डुबो रहे हैं। अब दिल्ली और भोपाल टिकट के दावेदारो को दौड ने की जरूरत नही है राहुल की टीम अंदरूनी रूप से प्रदेश के हर विधानसभा मे अपना कार्य कर रही है। टिकट अब दिल्ली और भोपाल से नही स्थानीय कार्यकर्ताओं के आवाज से मिलेगी।
बैठक में
पूर्व विधानयक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि कुछ आदिवासियों नेताओं को अन्य जाति के
लोग भोपाल और दिल्ली ले जाकर टिकट दिलाना चाहते है। आदिवासियों को किसी बैसाखी की
जरूरत नही है, उन्होने
यह भी कहा कि जिले में पांचवी अनुसूची लागू है और इसके बावजूद जिले में क्रेशर और
रेत खदाने आदिवासी वर्ग से भिन्न वर्ग के लोग व्यवसाय कर रहे है उन्होने हाल ही मे
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर भी प्रश्न चिन्ह खडा करते हुए कहा
कि सरकार जानबूझकर आदिवासी वर्ग के खिलाफ गलत नीयत रखते हुए न्यायालय में अपना
पक्ष नही रखी जिस कारण हम लोग प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
कोतमा विधायक
मनोज अग्रवाल कहा कि विधानसभा चुनाव को
देखते हुए कार्यकर्ताओं का मन मोहने के लिए यह कहा कि हमसे कार्यकर्ता नही है, कार्यकताओं से हम है
और उन्होने आपसी मनमुटाव और मनभेद को लेकर सत्ता में बैठे हुए लोगों को इतना
विनम्र होना चाहिए के संबंध में वसीरभद्र का एक शेर भी सुनाया कि नफरतों को
मोहब्बत का शेर सुनाता हू मैं पिसे लाल मिर्चो को अपने पलकों से उठाता हू। बैठक
में डिडौरी विधायक ओंमकार सिंह मरकाम ने संगठन के संबंध में अपना व्यक्तव्य देने
के साथ-साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी जमकर हमला किया और
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया कि घर और मकान से निकलकर हमें भाजपा से मैदान
में लडना पडेगा उन्होने यह भी कहा कि मोदी सरकारी की कोई नीति नही है और मोदी
सरकार हर मोर्चे पर फेल है। मोदी सरकार देश को गुलामी की ओर ले जा रही है।
महिला
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू मिश्रा ने कहा कि मंच पर बैठ कर बहुत बडी-बडी बातें
की जाती है और मंच से बाहर अपमान किया जाता है। उन्होने यह भी कहा कि जो महिलाओं
का सम्मान नही कर सकता वह कभी चुनाव नही जीत सकता और जब महिलाएं चाहती है तभी
चुनाव जीता जा सकता है। उन्होने अपने वक्तव्य में मन भर कर अपनी भडास निकालकर
सहप्रभारी से निवेदन किया कि वे प्रथक से व्यक्तिगत तौर पर भी संगठन के संबंध में
चर्चा करना चाहती है।
बैठक में
जिले के जयप्रकाश अग्रवाल जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,सीधी के पूर्व सांसद
मानिक, प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश कटारे, राम
सिंह उपाध्यक्ष जिपं,अनूपपुर
नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, आजाद
बहादुर सिंह, भाईलाल
पटेल, प्रेम
कुमार त्रिपाठी, नागेन्द्र
नाथ सिंह, मयंक
त्रिपाठी सहित जिले के सभी कांग्रेसी नेता उक्त बैठक में उपस्थित थे। कार्यक्रम का
संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भगवती शुक्ला ने किया जबकि अध्यक्षता
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की। बैठक मे आगामी विधानसभा
चुनाव को लेकर सरगर्मी से विचार विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें