https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

इंगांराजवि में २९ विभागों के ५० पाठ्यक्रमों की १७०० सीटों के लिये प्रवेश परिक्षा



२२ राज्यों में बनाए गए ३४ परीक्षा केंद्र, मप्र में नौ केंद्र हो
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के २९ विभागों के ७८ पाठ्यक्रमों की १७०० से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया १६ अप्रैल को संपन्न होगी। इसके लिए २२ राज्यों में ३४ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें मध्य प्रदेश के नौ और छत्तीसगढ़ के तीन केंद्र्र शामिल हैं। एशिया में अपने प्रकार के इस अनूठे और पहले विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा ५ और ६ मई को आयोजित होंगी। कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमनी ने बताया कि इंगांराजवि देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय बन गया है। नैक ने विश्वविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया है। विश्वविद्यालय द्वारा देश-विदेश के १३ शैक्षणिक और शोध संस्थाओं से एमओयू हो चुके हैं जिनके माध्यम से शोध छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान की राह सुगम हो गई है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की भूमिका को देखते हुए कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी को प्रेषित किया जा चुका है जिन पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बसवराज पी. डूनर ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जो १६ अप्रैल तक चलेगी। छात्र २६ अप्रैल तक अपने ऑन लाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर में विश्वविद्यालय की ब$ढती हुई लोकप्रियता को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या ब$ढाकर ३४ कर दी गई है। मणिपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से भी विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में परा स्नातक पाठ्यक्रम और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...