https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बैंक के सामने डिक्की से पार हुये 1.70 लाख रूपये

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक,सीसीटीव्ही ढूढ़ रही सुराग
अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मार्ग मे सेंट्रल बैंक के सामतपुर ब्रांच के सामने से गुरूवार की शाम 1.70 लाख रूपये अज्ञात चोर ने पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को शाम लगभग 4.30 बजे जैतहरी के चोरभठी निवासी विजय सिंह पिता बोधराम सिंह बुढ़ार से 2 लाख रूपये लेकर आया जिसे वह गाडी की डिक्की मे रखा हुआ था। आदर्श मार्ग अनूपपुर मे सेंट्रल बैंक के सामतपुर ब्रांच के सामने अपनी दोपहिया वाहन से उक्त पैसे मे से उसने 30 हजार निकालकर बाकी पैसे उसी डिक्की मे रखते हुये वह बैंक मे 30 रूपये तथा जेब से 500 रूपये मिलाकर 30500 रूपये जमा करने चला गया, जबकि बाकी 1.70 लाख रूपये उसे जैतहरी मे किसी को देना था, लेकिन चोरी के ताक मे बैठे चोर ने मौका देखते ही उसने डिक्की तोड़कर उसमे रखे 1 लाख 70 हजार रूपये पार कर दिया। विजय सिंह जब बैंक से पैसा जमा कर वापस अपने गाड़ी के पास आया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। चोरी गये पैसो का विजय सिंह द्वारा तलाश के बाद नही मिलने पर उसने बैंक कर्मी सहित आसपास के लोगो को बताया। इस दौरान लोगो चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, कोतवाली निरीक्षक विभेन्दु्र वेंकट टांडिया सहित पुलिस अमला पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुये पतासाजी मे जुट गई। पुलिस ने बैंक परिसर मे लगे सीसीटीव्ही से फुटेज भी खंगाल रही है जिसमे एक व्यक्ति उक्त गाड़ी के डिक्की को छेड़छाड़ करते हुये दिखा। उक्त संदेही व्यक्ति की खबर लिखे जाने तक पुलिस खोजबीन मे जुटी हुई थी। 
इनका कहना है
सभी पहलुओ की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर पकडा जायेगा।
हितेश चौधरी,प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...