https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

संयुक्त टीम ने पकडा शातिर चोर 1 लाख 50 हजार का सामान जप्त

अनूपपुर रेल्वे पुलिस व रिर्जव पुलिस बल ने टे्रनो में हो रही चोरियों से परेशान रही आये दिन को चोरी की घटना से रेल्वे के सुरक्ष में तैनात बल को शिकायत मिलती रही शुक्रवार 12 अप्रैल शाम जीआरपी और आर पी एफ की संयुक्त टीम को बडी सफलता मिली कई चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर राजेश कोचर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेश के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख मूल्य का सामान जप्त किया है पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस ने बताया कि राजेश की तलाश काफी समय से थी। इसके कब्जे से 10 मोबाइल 1 लेपटॉप एक सोने का मंगलसूत्र कई बैग कपडे और लगभग 30 हजार मूल्य के आर्टिफिशियल जेव्लरी जप्त करने में सफलता मिली। आरोपी की माने तो उसने गरीबी से तंग आकर ट्रेनों में चोरी करने का काम शुरू किया लगभग 10 से 12 चोरियां किया था ये अक्सर भोपाल बिलासपुर और रीवा चिरमारी ट्रेनों में ही चोरी करता था अब वह कान पकड़ कर चोरी ना करने की बात कर रहा है। लगातार हो रही चोरियों से जीआरपी और आर पी एफ काफी परेशान रही इस शातिर चोर के गिरफ्तारी से अब शायद कुछ राहत की सांस ले सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला गरमाया: आदिवासी छात्र संगठन ने प्रो. डॉ.साहू का फूंका पुतला

संगठन ने दी चेतवनी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...