अनूपपुर।
इंदिरा गांधी आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक परिषर वर्तमान बस स्टैण्ड स्थित
पुराने बरगद पेड के नीचे 7
अप्रैल को सभी छात्र-छात्राओ द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चन
की गई थी, वहीं
ग्रामवासियो ने भी बताया कि जब विश्वविद्यालय यहां स्थापित नही था उसके पहले इस
स्थान पर ठाकुर देव का स्थान था, जहां
सभी क्षेत्रवासी पूजा अर्चन करते थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति
द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति वहां से हटाने के लिए निर्देशित किया गया, विश्वविद्यालय
प्रशासन की इस बात पर बनवासी छात्र सहित हिंदू समाज काफी आहत है। जिसके बाद विश्व
हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूपपुर रोशनपुरी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा धर्म के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ किए जाने तथा
भगवान हनुमान की मूर्ति को खंडित या हटाए जाने पर संपूर्ण हिंदू समाज, बनवासी विद्यार्थी, हिंदू परिषद बजरंग
दल द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी
विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। उन्होने कहा कि हमारे बनवासी विद्यार्थियों द्वारा
भगवान हनुमान की स्थापित मूर्ति को वहां से नही हटाए जाएगी साथ ही अगर मूर्ति
स्थापित करने वाले बनवासी विद्यार्थियो के साथ कोई घटना घटती है तो इसकी जवाबदारी
प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें