अनूपपुर। जबलपुर से शुक्रवार को प्राप्त 72 रिपोर्ट में से 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनो ही युवक पुष्पराजगढ़ के मूल निवासी हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि इनमे से एक 33 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से 28 मई को अनूपपुर आया आने के साथ से संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं। स्वास्थ्य जाँच में संदर्भित व्यक्ति में कोई लक्षण नही पाया गया था, हालाँकि हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन 3 जून को सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया। जिसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 17 वर्षीय किशोर गुजरात से आने पर स्वास्थ्य जाँच उपरांत होम क्वॉरंटीन किया गया। हाट्स्पॉट से आने की वजह से सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था जहां शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोनो को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेज दिया गया। सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि दोनो ही व्यक्तियों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नही है। इस प्रकार अनूपपुर में अब कुल 23 संक्रमित प्रकरण हो गए हैं, जिनमे से 3 पूर्व में स्वस्थ होने अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव प्रकरण की संख्या 20 है। कोरोना संक्रमित प्रकरण की पुष्टि होने पर ग्राम नेवसा एवं मेडिय़ारास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कंटेनमेंट जोन में निवासियों की स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक सम्पर्क की जानकारी अनुसार सैम्प्लिंग की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से सजग एवं सावधान रहने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। वर्तमान समय में कोरोना से संरक्षण हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय सावधानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें