https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 जून 2020

एक और ने हराया कोरोना को,कहा जंग जीतने में डॉक्टर्स ने दिलाया भरोसा

29 में से 4 की लड़ाई जारी

अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग की सतत देखरेख एवं कोरोना मरीजों के दृढ़ मनोबल के सामने कोरोना टूटता हुआ दिखायी दे रहा है। गुरूवार को एक और कोरोना को मात देकर घर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी, नोडल अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एसआरपी द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ द्वारा शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर से घर के लिए रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए 36 वर्षीय व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। शेष इलाजरत 4 कोरोना संक्रमितो का स्वास्थ्य स्थिर है एवं किसी में कोई लक्षण नही है, शीघ्र ही सभी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाएँगे।

कोरोना को हरा स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए विजेता ने कहा समस्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ ने उनका विधिवत ध्यान रखा, मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे आश्वस्त किया कि कोरोना से यह जंग मैं निश्चित जीतूँगा और आज मैं स्वस्थ होकर जा रहा हूँ इसका पूरा श्रेय निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे चिकित्सकीय, नर्सिंग स्टाफ एवं सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को देता हूं। दिए गए समस्त निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों का शब्दश: पालन करूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...