https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 जून 2020

पुष्पराजगढ़ के इटौर ग्राम में आया दो किमी लंबा टिड्डी

प्रशासन एवं कृषि अमला मौके पर

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ईटौर ग्राम में मंगलवार की सुबह डिंडौरी जिले के कारोपानी ग्राम की तरफ से टिड्डी दल का प्रवेश हुआ है। दल की लंबाई दो किलोमीटर तक है।

टिड्डी दल के नर्मदा नदी के इस पार प्रवेश रात्रि में ग्राम ईटौर के समीप विश्राम करने की जानकारी के बाद प्रशासन एवं कृषि विभाग मौके में पहुंच कर उपचार के लिए प्रयाश चालू कर दिये है। मौके पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता एवं सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित प्रशासनिक एवं कृषि अमला टिड्डी दल से फसलो को बचाने के प्रयास में लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फर्जी दस्तावेज बना इस्पात कंपनी पर कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पुलिस की छापामारी,अरोपित फरार

  अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में तीन लोगों पर से इस्पात कंपनी पर फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने का आरोप में कोलकाता पु...