https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 जून 2020

तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 3 की मौत 5 घायल

अनूपपुर
। थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम लखौरा 25 जून को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई और 5 घायल हो गये।  जानकारी के अनुसार 25 जून को शादी समारोह में शामिल होने 8 लोग चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1156 से सिंगरौली के लिए निकले थे, जहां कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया, जिससे 65 वर्षीय कुंवर सिंह पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम सोनियामार एवं 30 वर्षीय बाबूलाल पिता सुदंर सिंह निवासी लखौरा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो व राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी, सूचना पर मौके में पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान वाहन चालक 26 वर्षीय तेजपाल गोयल पिता मदन लाल ग्राम लखौरा की भी मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...