https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जून 2020

उज्जवला योजना में धोखाधड़ी में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर अंगूठे के निशान से 6 प्रकरण में 13 लाख 45 हजार का आहरण

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए थम्ब मशीन में अगूंठा लगवाकर तीन अलग-अलग लोगो से ठगी करने वाले फरार छठे आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने 19 जून को आमांडाड से गिरफ्तार कर आरोपी के पास से फिंगर प्रिंट डिवाइस सहित मोबाइल जब्त करते हुए 20 जून को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रामनगर थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति ने बताया कि 60 वर्षीय मतीबाई पति सूरज गिरी निवासी भलवाही के खाता में आए वृद्धा पेंशन 1 लाख 45 हजार रूपए राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय दोनो अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जवला योजना अंतर्गत गैस दिलाने के नाम पर फिंगर मशीन में तीन से चार दिन लगातार उनका अगूंठा लगाकर वृद्धा पेंशन की 1 लाख 45 हजार रूपए, 59 वर्षीय तूलनदास महरा पिता रामचरण महरा निवासी  इंद्रानगर राजनगर के पास से राजीव राय, शैलेन्द्र राय एवं एक अन्य के साथ थम्ब लगवाकर 2 लाख  तथा 73 वर्षीय हरछट्ठू प्रजापति पिता चुन्ना प्रजापति निवासी निमहा के खाते से 4 लाख रूपए राजीव राय, शैलेन्द्र राय तथा एक अन्य ने कई दिनों तक थम्ब लगाकर रूपए ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए पुलिस ने 31 वर्षीय राजीव राय पिता गुरू प्रसाद, 27 वर्षीय शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय दोनो निवासी मलगा, 28 वर्षीय निशांत राय उर्फ गोलू पिता अनिल राय निवासी बगडार थाना मरवाही सहित एक महिला आरोपी निवासी भलवाही, 24 वर्षीय शुभम राय पिता प्रेमनारायण राय निवासी घुसरिया थाना मरवाही को गिरफ्तार किया गया था,बीते 6 माह से फरार चल रहे छठवां आरोपी 38 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी आमांडाड को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...