अधिकारी-कर्मचारी संघ ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। डॉक्टरों को भगवान के रूप में मानते है, लेकिन अनूपपुर में डॉक्टरों का एक अलग ही रूप देखा गया है, जिला चिकित्सालय के पांच डॉक्टरों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 27 जून को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनूपपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निवास में जबरन घुस कर उनके साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की साथ अत्याचार निवारण अधिनियम में फंसा देने की धमकी दी। पांच डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट पर 30 जून को संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चिकित्सकों द्वारा किए जानेलेवा हमला करने के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाहर विश्वकर्मा पर 27 जून की दोपहर जिला चिकित्सालय के डॉ.हेमेन्द्र चौहान, डॉ.केबी प्रजापति, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ. राजकुमार गोड़ एवं डॉ.एनपी मांझी द्वारा विभागीय प्रशिक्षण में भोपाल जाने हेतु वाहन को लेकर उनके निज निवास मकान में जबरन घुसकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगे तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्घ इस तरह के अवैधानिक कृत्यों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही के साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में आश्वासन चाहते है तथा संविदा में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को बिना किसी डर एवं भय मुक्त वातावरण में शासकीय कार्य संपादित करने हेतु उचित वातावरण देने की मांग कर दोषी पांचो चिकित्सको के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में संघ आदोलन की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें