https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 जून 2020

थाना रामनगर की कार्यवाई 16 घंटे के अंदर पकडय़ा पम्प चोर

अनूपपुर
। थाना रामनगर ने शिकायत के 16 घंटे के अंदर पम्प चोरी के आरोपी गया सिंह पाव पिता भारत सिंह पाव को सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।

घटना के सम्बंध में थाना रामनगर प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को राजू मिश्रा पिता रामदास मिश्रा निवासी छलका टोला,फुलकोना ने घर से पानी का पम्प पाईप सहित चोरी की शिकायत की जिसपर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूध कार्यवाही करते हुए 20 वर्षीय गया सिंह पाव पिता भारत सिंह पाव निवासी फुलकोना को गांव से बुधवार को 16 घंटे के अंदर चोरी के समान सहित गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में रामनगर थाना प्रभारी सहित सउनि रामभुवन शर्मा, प्रआर 84 विपिन बिहारी राय,आर अमित पटेल,मदन पाटिल,विनोद मरावी, आरचा रिंकू गोले शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...