https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जून 2020

अनुभूति कार्यक्रम में अनूपपुर को मिला स्तरीय पुरुष्कार,प्रदेश में रहा तीसरा

अनूपपुर। प्रदेश में छात्र छात्राओ को जागरुक करने के उद्देश्य से वर्ष 2019-2020 में म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड,वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्र्रदेश में आयोजित किये गये थे,जिसके तहत वन मण्डल अनूपपुर के 7 वन परिक्षेत्रों में 14 प्राकृतिक, वनीय क्षेत्र में विभिन्न 20 विद्यालयों के 1768 छात्र-छात्राओं, 94 शिक्षक,शिक्षिकायें ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वन मण्डल अनूपपुर को तृतीय पुरुष्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है।

अनुभूति कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन करने वाले राष्ट्रीय उद्यान, वन मण्डलों को पुरुष्कृत करने का निर्णय लिया गया था। विभिन्न राष्ट्रीय उद्यान,वन मण्डलों से प्राप्त प्रस्ताओं को गठित की गई समिति द्वारा परिक्षण कर चयन किया गया है, म.प्र.ई को पर्यटन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी संरक्षण) एसएस राजपूत ने सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के चयनित जिलों को सूचित किया जिनमें वन मण्डल अनूपपुर को तृतीय पुरुष्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय बताया। साथ ही जिले की टीम को बधाई प्रेषित की।

वन मण्डल अनूपपुर के उत्कृष्ट कार्यो में जिला पंचायत अध्यक्ष रुपमती सिंह, पूर्व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह,कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, ग्राम पंचायतो के सरपंच, विभिन्न जन प्रतिनिधियों के सॉथ मुख्य वन संरक्षक शहडोल डॉ.एके जोशी, पूर्व वन मण्डलाधिकारी एमएस भगदिया,उप वन म. अधिकारी अनूपपुर ओजी गोस्वामी,उप वन म. अधि. राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, मास्टर ट्रेनर एसपी त्रिपाठी, एसपी शुक्ला, संजय पयासी,सहायक मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल, वन मण्डल के सभी परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक,वन विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...