https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 जून 2020

हर्री-बर्री फाटक में अंडरब्रिज निर्माण कार्य तय समय में होगा पूरा, शीघ्र खोला जायेगा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु 30 जून तक नियमित यात्री गाडिय़ों के परिचालन रद्द होने के कारण मिले समय का सदुपयोग करते हुये रेल्वे ने यात्री सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रहा जो सामान्य दिनों में संभव नहीं है। 14 जून को जिले के छुलहा-अनूपपुर स्टेशनों के मध्य किमी 866/08-09 में स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-60 हर्री-बर्री फाटक को बंद करने हेतु बन रहे सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) में पूर्व ढलित बॉक्सों को रेल अधिकारियों की देखरेख मे टावरकार आधुनिक मशीनों की सहायता रखा गया। जो तय समय में कार्य को पूरा कर लिया गया।

दपूमरे के जनसंर्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया इस समपार पर सीमित ऊंचाई सबवे का निर्माण पूरा होने के पश्चात फाटक पार करने हेतु इसका प्रयोग किया जाएगा। सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा समपार फाटकों में अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...