https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 29 जून 2020

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को लेकर युवक कांग्रेस ने आटो को रस्सी से खींच जाताय विरोध

अनूपपुर
। देशभर में लगातार बढ़ते डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों के विरोध में भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर सोमवार को पसान नगर पालिका क्षेत्र में युवक कांग्रेस ने आटो को रस्सी से खींचा और बाईक को पैदल चलाकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए बढ़े दामो को कम करने के लिए सरकार से मांग की।

नगर पालिका पसान में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे आटो एवं मोटरसाईक को धक्का लगाते हुए आटो को रस्सी से खींचा और बाईक को पैदल चलाया लोगों का ध्यान आकर्षण कराने और पेट्रोल डीजल के दामो को कम करने रैली निकाली कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर चम्मच चौक में समाप्त किया। रैली के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगते हुए पेट्रोल डीजल के दामो को कम करने की मांग की। इस दौरान मानवेंद्र मिश्रा, रफी अहमद, आशीष मिश्रा, अमित सिंह, चंदन सिंह, अमित सिंह टोनू,  चरकु मिश्रा, अंकित सोनी, बिलाल खान, बिलाल हुसैन, शिरीष मिश्रा, बलराम केवट, जितेंद्र निषाद, ऋषि कांत,जाहिद सोहेल, विनय शुक्ला,  इब्राहिम खान, अनिल कहार सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शमिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...