https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 जून 2020

चैन स्नेचिंग गिरोह के पांचवा मुख्य आरोपी आकिब गिरफ्तार

11
माह से लगातार चल रहा था फरार, कोतमा पुलिस की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा, भालूमाड़ा, रामनगर तथा बिजुरी थाना क्षेत्रों में महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के लगातार फरार चल रहे पांचवा व मुख्य आरोपी 21 वर्षीय आकिब जावेद पिता अब्दुल रसीद निवासी लहसुई को कोतमा पुलिस ने 22 जून को लहसुई से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

जुलाई 2019 कोतमा अनुभाग में लगातार चैन स्नेचिंग के बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने चैन स्नेचिंग के गिरोह का पर्दाफाशा किया था, जिसमें गिरोह के पांच सदस्यों ने तीन माह में मिलकर 8 महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। कोतमा में 2, भालूमाड़ा में 4, रामनगर में 1 तथा बिजुरी में 1 जिस पर कोतमा पुलिस ने 30 जुलाई को चार आरोपियों जिनमें 23 वर्षीय मंजा उर्फ समशुद्दीन पिता इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम लहसुई, 21 वर्षीय अफसर उर्फ मो. सादिक पिता खलील बक्स निवासी भालूमाड़ा एवं लूट की चेन को खरीदने वालो में 25 वर्षीय मो. शैफ अली पिता अब्दुल गफूर निवासी लहसुई गांव एवं कोतमा निवासी 53 वर्षीय कैलाश सोनी पिता श्यामलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी आकिब जावेद पिता अब्दुल रसीद लगातार फरार चल रहा था, जिसको पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम की घोषणा भी की थी। 11 माह से लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपी आकिब को पकडऩे में कोतमा थाना निरीक्षक आरके वैस, उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक भानू प्रताप सिंह, कृपाल सिंह व महिला आरक्षक पिंकी दुबे रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...