https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जून 2020

युवक कांग्रेस गलवान घाटी में हुए शहीदों को किया नमन,लगे चीन मुर्दाबाद के नारे

अनूपपुर। शहीद को सलाम कार्यक्रम के अन्तर्गत गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारत मां के सपूतों को २६ जून को कोतमा में युवा कांग्रेस ने गांधी चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ नारे बाजी कर धरना दिया गया।

युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने गांधीजी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कहा कि चीन द्वारा की गई हरकत कायराना है, हम इसकी निंदा करते है और सेना के सौर्य को सलाम करते हैं तथा प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं चीन को जवाब देने व शहीद जवानों का बदला लेने के लिए चीन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिसमे हर कदम पर भारतीय युवा कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। चीन से सभी प्रकार के सामरिक व व्यापारिक संबंध निरस्त किए जाने की मांग करते हैं।

इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा प्रधान सेवक से प्रश्न पूछा   जिसमे चीनी सेना भारतीय सीमा पर कैसे घुसी व उसने ऐसा दुस्साहस कैसे किया। सेना पर जब हमला हुआ तो वह निहत्थे क्यों थे। चीन से व्यापारिक सम्बन्ध कब खत्म किए जा रहे है। कार्यक्रम में पार्षद आंकित सोनी, युवा  सनिल जैन,मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, नदीम अशरफी, मंडलम अध्यक्ष आशू ताम्रकार, मिंटू अशरफी, केदार अहिरवार,संतोष सिंह, मयंक जैन, राहुल साहू, पारस अग्रवाल, आलोक जैन, आकाश सोनी, हार्दिक यादव, संजू सोनी, तौफीक खान, शाहबाज हुसैन, सिद्धार्थ पटेल सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...