https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 जून 2020

जैतहरी के विकाश में बाधा न बन जाये रेलवे अंडर ब्रिज - अनिल गुप्ता

अनूपपुर
। रेलवे द्वारा जैतहरी में अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसके निर्माण को लेकर आने वाले समय में जनता को परेशानियों के अलावा कुछ हासिल नही होने वाला है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने अनूपपुर कलेक्टर और रेलवे के उच्च अधिकारियों को  लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जैतहरी-अनूपपुर रेल सेक्शन में जैतहरी रेलवे फाटक(समपार)बंद कर यातायात हेतु निश्चित ऊचाई सब वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जा रहा है जो सिंगल बॉक्स का है जिससे यातायात संभव नहीं है अत्यंत संकीर्ण होने से पूर्णत: अनुपयुक्त है जैतहरी रेलवे फाटक से प्रतिदिन हजारों वाहन फोर व्हील-टू व्हील का होता है यह कि एलएचएस निर्मित होने के बाद 24 घंट यातायात पुलिस वन वे ट्राफिक संचालन के लिये नियुक्त करना होगा तथा एम्बुलेंस भी तैनात रखना जरूरी होगा। जैतहरी में निर्माणाधी एलएचएस बॉक्स को डबल लगवाने या आरओबी का निर्माण कराये जाने की बात कहीं है। वर्तमान में निर्माणाधीन एलएचएस रेलवे के धन की बर्बादी तथा जनता के लिये अभिशाप बन जायेगा अनिल गुप्ता ने इस पूरे मामले को लेकर रेलवे विभाग के डीआरएम से दूरभाष पर चर्चा की और पत्र लिखकर भी अवगत कराया है कि समय रहते इस अंडर ब्रिज को सही तरीके से निर्माण कराया जाए जिससे कि आने वाले समय में आवागमन की व्यवस्था शुरू से संचालित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...