छुलहा फाटक पर मालगाड़ी एवं ट्रक की टक्कर में 6 घायल
आपातकालीन में अधिकारियों,कर्मचारियों की परखी गई सतर्कता,मॉकड्रिल का आयोजन
अनूपपुर। मालगाड़ी एवं रोड मिक्सर मशीन भरा ट्रक की टक्कर 26 जून की दोपहर 1.05 बजे छुलहा समपार फाटक पर हो गई है। दुर्घटना में 06 लोग घायल हुये हैं। कंट्रोल से सूचना मिलने तथा इमरजेंसी सायरन बजने से सभी आपातकालीन अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क हो गए।
रेल संरक्षा विभाग द्वारा आपातकालीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता की जांच हेतु बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड में स्थित मानव सहित समपार बीके-56 छुलहा फाटक पर मॉकड्रिल का आयोजन बनावटी सूचना फोटो सहित किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न विभागों के संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल स्टेशन पहुंचे तथा बिलासपुर से दुर्घटना राहत मेडिकल यान एवं शहडोल दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हुये। सहायक संरक्षा अधिकारी मॉकड्रिल घोषित किया गया। मॉकड्रिल घोषित होने के पूर्व ही नजदीक स्टेशनों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बल की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुस्तैदी एवं सतर्कता का परिचय दिया। मॉकड्रिल का आयोजन रेलवे द्वारा समय-समय पर किया जाता है ताकि ब्रेकडाउन स्टाफ, दुर्घटना राहत ट्रेन के सभी विभाग के स्टाफ, चिकित्सा विभाग, कंट्रोल रूम के स्टाफ को दुर्घटना या कोई अन्य विषम परिस्थितियों में तत्परतापूर्वक कार्य करने का अभ्यास होता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें